जंगली मशरूम खाने से प्रतापनगर के शुक्री गाव में तीन लोग गंभीर बीमार

0
556

टिहरी जिले के प्रताप नगर विधानसभा के अंतर्गत सुकरी गांव में चार दिन पहले एक ही परिवार के तीन लोगों ने जंगल से जंगली मशरूम लाकर मशरूम की सब्जी खाई जिनसे तीनों की तबीयत बिगड़ गई तबीयत ज्यादा खराब होने पर इन तीनों लोगों को ऋषिकेश एम्स ले जाया गया जहां पर इनका इलाज किया जा रहा है

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सुकरी गांव के सुंदरलाल ने जंगल से जंगली मशरूम घर लाया था और घर में सब्जी बनाई ओर घर के सदस्य सुंदरलाल उनकी पत्नी विमला देवी तथा नातनी सलोनी ने जंगली मशरूम की सब्जी खाई, अगले दिन उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी परिवार में इसे सामान्य बीमारी समझकर गांव के ही डॉक्टर से उपचार किया फिर भी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो गांव के प्रधान सौदान सिंह ने इन तीनों को अपने निजी वाहन से ऋषिकेश एम्स लाए जहां पर इनका इलाज चल रहा है विमला देवी और सलोनी की हालत गंभीर बताई जा रही है

वही आजकल जंगल मे काफी मात्रा में जंगली मशरूम पैदा हो रही है और गाव के लोग इसे पहचानने में धोखा खा रहे है

सभी ग्रामीणों से अनुरोध है कि जंगल में किसी भी तरह की अगर मशरूम दिखाई देती है तो उसका उपयोग ना करें अगर उसका उपयोग करना ही है तो जांच परख कर मशरूम का उपयोग करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here