बिग न्यूज़:-हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के PM राकेश कुमार खली ओर हिमालय पर्यावरण संस्थान के खिलाफ टिहरी थाने में मुकदमा दर्ज

0
3113

टिहरी बांध परियोजना में पम्प स्टोरेज प्लांट का कार्य कर रही हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन  कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश कुमार खली,ओर हिमालय पर्यावरण संस्थान के प्रबंधक व सचिव तथा एक अज्ञात के खिलाफ नई टिहरी पुलिस थाने में भा,द,स,1860 के तहत धारा 279,304-A में मुकदमा दर्ज हुआ,

आपको बता दें कि कल एक प्रात 9 बजे के लगभग, टिहरी घनसाली मोटर मार्ग, पर ज़ीरो ब्रिज के समीप हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के अबैध बनाये गए पानी के टैंकर चालक ने स्कूटी के ऊपर चढ़ गई, जिसमे स्कूटी सवार किशन सिंह पुत्र मोहन सिंह उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम टुंगरी, पोस्ट बनोली, जिला चमोली की मौके पर ही मौत हो गई मृतक किशन सिंह एसीसी कंपनी के अधीनस्थ कार्य करने वाली हिमालय व पर्यावरण संस्थान में कार्यरत था,

इस मामले में मृतक के पिता मोहन सिंह ने नई टिहरी पुलिस थाने में हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश कुमार खली और हिमालय पर्यावरण संस्थान के सचिव व प्रबंधक के खिलाफ तथा एक ओर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है ओर न्याय की मांग की है,

मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि कल सुबह जब यह घटना घटी कल सुबह से लेकर शाम के 8 बजे तक एचसीसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश कुमार खाली को फोन मिलाते रहे लेकिन उनके द्वारा कोई फोन नहीं उठाया गया और ना ही मृतक की ओर कोई ध्यान दिया

साथ ही हिमालय पर्यावरण संस्थान के सचिव व प्रबंधक मौके पर नही पहुंचे काफी हल्ला होने के  बाद वह यह आये, पुलिस के आने के बाद शाम 8 बजे किशन का शव चमोली ले जाया गया जहा उसका अंतिम संस्कर किया गया

मृतक किशन सिंह रावत के पिता मोहन सिंह ने कहा कि मेरा पुत्र किशन सिंह रावत हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधीनस्थ कार्य करने वाली हिमालयन पर्यावरण संस्थान में ड्राइवर के पद पर 4 वर्ष से कार्यरत था,

साथ ही आरोप लगाया कि एचसीसी कंपनी द्वारा कंपनी का कार्य न कराकर एचसीसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश कुमार खाली अपने पारिवारिक कार्य करवाता था ओर 16-8- 2021 को शुक्रवार को मैनेजर के परिवार को छोड़ने देहरादून नहान भेजा गया था, वापसी में 17-8- 2021 को लगभग 8 बजे जब वह ड्यूटी पर जा रहा था तो उस समय आईडीआईटी -1 के पास पहुंचा तो हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक टैंकर UK09C0375 ने किशन सिंह को कुचल दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई

घटना के बाद हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी की बहुत बड़ी गैर कानूनी कार्य का भी खुलासा हुआ कि हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपने इस डंपर को गैरकानूनी तरीके से टैंकर बनाया था जो कि एक अपराध है,

साथ ही कंपनी में कार्य कर रहे मजदूरों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधीनस्थ जो हिमालय पर्यावरण संस्थान में वर्कर काम कर रहे हैं  जिन का शोषण हो रहा है इस पर जांच बिठाई जाए  जिससे मजदूरों का शोषण ना हो सके

वही पुलिस थाना प्रभारी का कहना है कि इसमें जांच चल रही है जांच के बाद कि आगे की कार्यवाही की जाएगी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here