पहाड़ से आया मलबा, यात्रियों ने बस की खिड़कियों से निकलकर बाल बाल बचाई अपनी जान

0
623

उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में इस साल भी भारी भूस्खलन और लेंसलाइड़ हुआ है कई जगह तो पहाड़ से पत्थर गिरने से कई जाने चली गई आज भी उत्तराखंड के नैनीताल के वीर भट्टी पुल के पास एक ऐसा ही डरावना दृश्य देखने को मिला जब भारी भूस्खलन की चपेट में आने से एक बस बाल-बाल बच गई कई यात्रियों ने बस से उतर कर भाग कर जान बचाई और ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से सभी यात्रियों की जान बची। फिलहाल वीर भट्टी मार्ग अस्थाई रूप से बंद हो गया है।

नैनीताल जिले में भारी बारिश की वजह से ज्योलीकोट-भवाली मार्ग भारी मलबा आने से बंद हो गया, वीर भट्टी पुल के पास भारी मात्रा में चट्टान खिसकने से मलबा आ गया, मलवा इतनी तेजी से गिर रहा था केएमओयू की एक बस मलबे में दबने से बाल-बाल बच गयी, बस में सवार यात्री उतरकर जल्दी-जल्दी भागे जिससे बड़ी घटना होने से टल गई।

मलबा आने के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है और मार्ग खुलवाने का प्रयास लगातार जारी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते मार्ग खोलने में बाधा उत्पन्न हो रही है, वाहनों को भीमताल के रास्ते डायवर्ट किया गया है, लेकिन भीमताल पुल की खराब हालत के चलते भारी वहां से भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है जिस वजह से पहाड़ों में भारी दिक्कतें हो सकती है, बताया जा रहा है कि वीर भट्टी के पास नए पुल का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके लिए पहाड़ का कटान किया जा रहा है और ये मलबा वहीं से आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here