टिहरी CDO नमामी बंसल ने ग्रामीणो की समस्या सुनी,DSO को कठुली गाव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान खोलने के निर्देश दिये,

0
992

टिहरी जिले के प्रताप नगर विधानसभा के अंतर्गत कठुली गांव में सरकारी सस्ते गल्ले राशन की दुकान न होने से ग्रामीण परेशान है,

ग्रामीणो का कहना है कि गाव के लोगो को कठुली गाव से कई किलोमीटर दूर मदननेगी की दुकान से राशन लाना पड़ रहा है

2 साल से ग्रामीणों ने कई बार कठुली गांव में सरकारी सस्ते गल्ले राशन की दुकान खुलवाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन सरकारी तंत्र की लापरवाही के चलते 2 साल से कठुली गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान नहीं खुल पा रही है ओर गांव के लोगों को दूरदराज से राशन लाने को मजबूर हैं

ग्राम प्रधान ने कहा कि हमने ग्राम सभा की खुली आम बैठक में खंड विकास जाखणीधार के सामने  गाव में राशन की दुकान खुलवाने के लिए आवेदन मांगे जिसमे चार लोगों आये इन चार लोगों में से ग्राम पंचायत की बैठक में एक के नाम पर सहमति बनी और उसका नाम चयनित करके जिला प्रशासन को भिजवाया परंतु उस अभी तक दुकान खुलवाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई

वही पंचायत सदस्य महावीर ने बताया कि गांव की खुली बैठक में काफी समय पहले पहले एक प्रस्ताव बनाया गया था जिसमें 4 लोगों ने गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान खोलने के लिए आवेदन किया और यह पत्र खंड विकास अधिकारी के माध्यम से जिला प्रशासन को भिजवाया था लेकिन अभी तक कठुली गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान नहीं खुल सकी जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है

गाव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान न होने पर जिला मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल ने संज्ञान लिया और तत्काल जिला खाद्या पूर्ति अधिकारी ओर खण्ड विकास अधिकारी जाखणीधार से बात की ओर निर्देश दिए कि वह जल्दी ही गाव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान खुलवाने की कार्यवाही करें,जिससे जनता को सुबिधा मिले,क्योंकि अभी तक इसलिए दुकान नही खुल पा रही थी कि गाव के एक व्यक्ति द्वारा आपत्ति की गई थी,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here