गर्भवती महिला ने तीन बच्चो को जन्म दिया,परिजनों ने महिला को मोबाइल की लाइट से चारपाई के सहारे सड़क तक पहुंचाया

0
505

टिहरी जिले के कीर्तिनगर तहसील के अंतर्गत बढ़ियारगढ़ के चौरीखाल गाव की अंजू देवी को प्रसव पीड़ा हुई तो महिला के परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल करके बुलाया,था

जैसे ही रात 11 बजे 108 एम्बुलेंस सेवा को लेकर कर्मचारी हिमांशु ओर चालक महेंद्र गाव पहुंची तब तक प्रसव पीड़ित महिला ने घर में एक बेटी को जन्म दे दिया,108 एम्बुलेंस सेवा के फार्मासिस्ट हिमांशु ने नवजात को दवा आदि दी और प्रसव पीड़ित महिला को ब आधा किलोमीटर पैदल चारपाई पर लेकर परिजन और कर्मचारी एंबुलेंस तक लेकर आए बीती रात गांव में बिजली ना होने के महिला को मोबाइल फोन की लाइट से ही चारपाई पर उठाकर सड़क तक लेकर आए

उसके बाद एंबुलेंस से महिला और नवजात बेटी को श्रीनगर के बेस अस्पताल जाने के लिए गांव से 7 किलोमीटर आगे सिलरी गांव के पास पहुंचे थे ,प्रसव पीड़ित महिला ने रात 2 बजे एंबुलेंस में 2 बच्चों को जन्म दे दिया ,

उसके बाद एंबुलेंस से महिला को श्रीनगर बेस अस्पताल लाया गया पहुंचाया गया और उसके तीनों बच्चों की हालात ठीक है

वही 108 एम्बुलेंस सेवा के रजत उनियाल ओर टिहरी सीएमओ संजय जैन ने 108 एम्बुलेंस के फर्मासिस्ट व चालक की समझदारी का परिचय देकर महिला के साथ साथ तीन बच्चो की जान बचाई,ओर सकुशल अस्पताल पहुंचाया, यह कर्मचारी वक्य में तरीफे कबिल है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here