मुनस्यारी में चट्टान टूटने से नाले का जल प्रवाह रुकने से डैमनुमा झील बनी,SDRF ने कहा खतरे की संभावना नही।

0
634

पिथौरागढ़…..एसडीआरएफ की टीम ने मुनस्यारी के मालूपाती में बने डैमनुमा तालाब का भौतिक निरीक्षण किया हैं…बताते है इस झील से फिलहाल कोई खतरा दिखाई नहीं पड़ रहा है..

बीती 21 को के तहसील मुनस्यारी के ग्राम मालुपाती में चट्टान टूटने से नाले का जल प्रवाह रुक गया था .जिससे एक डैमनुमा झील बन गई. राज्य में हो रही मूसलाधार बारिश से ये झील जनमानस के लिए और भी खतरनाक मानी जा रही थी…

जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने एक समिति का गठन किया गया। समिति में भूवैज्ञानिक व सिंचाई विभाग के AE को शामिल किया गया व स्थलीय निरीक्षण हेतु SDRF टीम को भी शामिल किया गया.. टीम ने कई किलोमीटर पैदल चलकर मालुपाती में बने डेमनुमा तालाब का निरीक्षण किया गया।

SDRF टीम प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि झील के भौतिक निरीक्षण में झील की लंबाई 130 मीटर ,चौड़ाई 30 मीटर व गहराई 5 से 7 मीटर के लगभग है। झील के मुहाने से पर्याप्त मात्रा में पानी डिस्चार्ज हो रहा है, जिससे फिलहाल कोई सम्भावित खतरे की संभावना नही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here