ऋषिकेश की अंजलि रावत ने किया देश का नाम रोशन

0
190

ऋषिकेश की अंजलि रावत ने किया देश का नाम रोशन
ब्रिटेन के प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट इन फिलोसोफी (D.Phil.-Law) कोर्स के लिए प्रवेश प्राप्त करने वाली कु. अंजलि रावतने देश भर में ऋषिकेश का नाम रोशन कर इस कथन को सत्य किया है कि यदि बेटियों को मौका दिया जाए तो वे आसमान भी छू सकती हैं | ऋषिकेश की अंजलि रावतको शैक्षणिक सत्र 2021-24 के लिए उपरोक्त कोर्स हेतु “डॉ. श्रीमती अंबृति साल्वे छात्रवृत्ति” एवं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (विधि संकाय) द्वारा छात्रवृति भी प्रदान की गई है।यह एक पूर्ण छात्रवृत्ति है जो शिक्षण शुल्क की पूरी लागत के अतिरिक्त पाठ्यक्रम की अवधि के लिए ऑक्सफ़ोर्ड में रहने,खानपान एवं अन्य रखरखाव, जीवन निर्वाह व्यय को भी वाहन करती है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व कु. अंजलि रावत ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से ही शैक्षणिक सत्र 2019-20 में बी.सी.एल.(LLM) एवं 2020-21 में मास्टर इन फिलोसोफी (M.Phil.-Law) की शिक्षा पूर्ण की है, जिसके लिए भी उन्हें “डॉ. श्रीमती अंबृति साल्वे छात्रवृत्ति” प्रदान की गयी थी |
ओमकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल, ऋषिकेश की छात्रा रही कु. अंजलि रावत ने ICSE द्वारा आयोजित वर्ष 2010 में इंटरमीडिएट परीक्षा (विज्ञान विषयों) में ऋषिकेश क्षेत्र में सर्वप्रथम स्थान पाया | वर्ष 2010 में CLAT चयन परीक्षा के आधार पर उन्होंने NALSAR, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से 5 वर्षीय B.A. LLB कोर्स में प्रवेश लिया तथा वर्ष 2015 में 10 स्वर्ण पदकों के साथ विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर उसे पूर्ण किया|
कु. अंजलि रावत ने वर्ष 2015-18 तक ICICI बैंक में प्रबंधक (लीगल) तथा वर्ष 2018-19 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के महामहिम जज के साथ जुडिशल क्लर्क के पद का कार्य किया |कु. अंजलि रावत के पिता श्री गोविन्द सिंह रावतटीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में बतौर उप-प्रबंधक(मानव संसाधन) के पद पर कार्यरत हैं | कु. अंजलि रावत ने अपनी इस कामयाबी से न सिर्फ अपने परिवार बल्कि ऋषिकेश और देश का नाम भी रोशन कर देश की अन्य बेटियों के लिए सफलता की मिसाल कायम की है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here