देश की रक्षा करते उत्तराखंड का लाल मनदीप शहीद

0
376

पौड़ी जिले का एक और लाल देश के लिए हुआ शहीद
पौड़ी जिले के विकास खंड पाबौ के बुरांशी गांव में जन्मे सैनिक मनदीप सिंह नेगी बीती देर रात वीरगति को प्राप्त हो गए, मनदीप वर्ष 2017 में गढ़वाल राईफल सेना में भर्ती हुए जबकि मंदीप वर्तमान में वे मेरठ में अपनी ड्यूटी दे रहे थे।

सूत्रों की माने तो मनदीप सिंह नेगी बीती रात करीब 1:30 बजे ड्यूटी के दौरान मृत पाए गए और उनके शरीर में गोली पाई जाने की भी सूचना है मगर ये गोली कब और कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है मनदीप के परिवार में वे तीन भाई और एक बहन है जिन में मनदीप सबसे छोटे थे उनके भाई बहनों की शादी हो चुकी है व मनदीप के पिता का देहांत कुछ वर्ष पूर्व हो गया था, मंदीप के शहीद हो जाने की सूचना पर उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षा मंत्री व श्रीनगर के क्षेत्रीय विधायक धन सिंह रावत ने अपने सोशियल मीडिया एकाउंट के जरिये शहीद की सहादत होने की घटना पर दुख जताया है और शहीद के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है, मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने सोशियल मीडिया पर लिखा की पाबौ ब्लॉक बुरांसी गांव के निवासी मनदीप सिंह नेगी की शहीद होने की दुःखद सूचना मिली है। यह सुनकर बेहद आघात पहुंचा भारत मां के लाडले मनदीप सिंह नेगी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ईश्वर परिवारजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here