पीएमजीएसवाई और ठेकेदारों द्वारा किये गए घटिया निर्माण का खामियाजा भुगत रहे है ग्रामीण

0
426

टिहरी जिले में चम्बा ब्लाक के गढ़ से खांड नवनिर्मित मोटर मार्ग पीएमजीएसवाई और ठेकेदारों द्वारा कराए गए घटिया निर्माण की भेंट चढ़ गयी।मोटर मार्ग एक बरसात भी नहीं झेल पाया।जिसके चलते पांच किमी रोड़ जगह जगह धस गयी है और किसानों के खेत क्षतिग्रस्त हो गए हैं।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से खेतो का पुनः मूल्यांकन कराने और रोड़ कटिंग के दौरान बंद हुए सम्पर्क मार्गों को खोलने की मांग की। चम्बा ब्लाक के गढ़ खांड मोटर मार्ग दो माह पूर्व बनकर तैयार हुआ।लेकिन घटिया निर्माण के चलते सड़क जगह जगह धस गयी है।ग्राम प्रधान राजेन्द्र सजवाण ने बताया की पीएमजीएसवाई द्वारा रोड़ कटिंग के दौरान गाँव के सम्पर्क मार्ग बंद हो गए थे।जिन्हें अब तक नहीं खोला गया।दो माह पूर्व तैयार सड़क घटिया निर्माण के चलते जगह जगह टूट गयी है।कहा कि सड़क निर्माण के लिए 9 मीटर भूमि अधिग्रहित की गई थी लेकिन भूस्खलन से 9 मीटर से अधिक कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गयी है।जिसमे किसानों के खेत भी टूट गए हैं।साथ ही ग्रामीणों के भवन खतरे की जद में आ गए हैं। कई बार पीएमजीएसवाई को मौखिक व लिखित रूप में समस्या से अवगत कराया गया लेकिन इस ओर अबतक विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया।ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से खेतों का दुबारा मूल्यांकन कराने और सम्पर्क मार्ग खुलवाने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here