ब्रैकिंग-टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से चिन्यालीसौड़ के पास 10 मीटर सड़क टूट कर झील में समाई,दिखने लगा जलस्तर बढने का असर

0
469

42 वर्ग किलोमीटर तक फैली टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने के साथ टिहरी झील के आसपास की जमीनों में लगातार भूस्खलन वह मिट्टी खिसक रही है और आज शाम को तेज बारिश होने के चलते टिहरी झील के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है जिससे चिन्यालीसौड़ के पास पुरानी टिहरी- जोगत रोड चिन्यालीसौड़ ब्लॉक मुख्यालय के पास लगभग 10 मीटर सड़क का हिस्सा टूटकर झील में डूब गया जिससे चिन्यालीसौड़ के पास आवासीय कॉलोनी, बिजलवान मोहल्ला, एवं चिन्यालीसौड़ पुल को खतरा उत्पन्न हो गया है इस सड़क से सिर्फ गाव के लोगो का आवागमन होता है,

सुरक्षा को देखते हुए इस मोटर मार्ग को पुलिस दने आवाजाही के लिए बंद करवा दिया है

टिहरी झील का जलस्तर 827 आर एल मीटर बढ़ गया है और उत्तराखंड सरकार ने कुछ दिन पहले टिहरी झील का जलस्तर 830 मीटर तक भरने की परमिशन दी है ओर झील के जलस्तर बढ़ने से झील के आसपास बसे गांव की जमीनों पर कटाव होने का खतरा बढ़ गया

आपको बता दें कि 2013 की आपदा में टिहरी झील का जलस्तर 831 आर एल मीटर से ऊपर पहुंच गया था जिससे आसपास कई तरह के नुकसान हुआ ग्रामीणो में अफरा तफरी का माहौल बन गया था,और बिजली का उत्पादन 7 दिनों तक बंद रह साथ ही कोटेश्वर बांध परियोजना की टनल में पानी घुस गया था और पूरी मशीनें खराब हो गई लगातार बारिश के बढ़ने से टिहरी झील के जलस्तर में हर बार बढ़ोतरी होती है परंतु टीएचडीसी झील के आसपास बसे गांव के ग्रामीणों की सुरक्षा का कोई भी उपाय नहीं निकालती और ग्रामीणों को अपने हाल पर छोड़ देती है जबकि टीएचडीसी प्रत्येक दिन करोड़ों रुपए की लागत से बिजली का उत्पादन करती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here