सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ली सचिवालय में उर्जा विभाग की समीक्षा की। उर्जा निगमों की योजनाओं में तेजी लाने के दिये निर्देश,

0
208

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में उर्जा विभाग की समीक्षा की। उन्होंने उर्जा निगमों में कार्यों की गुणवत्ता में सुधार के प्रति ध्यान देने और योजनाओं में तेजी लाने के लिए सामुहिक जिम्मेदारी के साथ काम करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित कर ‘‘की परफारमेंस इंडिकेशन (KPI) से जोड़ा जाय, गुणात्मक सुधार के लिये टेक्निकल परफॉर्मेंस आदि में व्यवस्था बनायी जाय। विभागीय परियोजनाओं में टेक्निकल परफॉर्मेंस आडिट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने बिजली बिलों में गडबड़ी की शिकायतों को दूर करने के लिये 15 से 30 सितम्बर तक शिविर लगाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि उद्योगों को बिजली कटौती का सामना न करना पडे इसकी प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने अण्डर ग्राउण्ड केबलिंग और स्मार्ट मीटर योजना में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने लखवाड व्यासी जमरानी आदि परियोजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी लाये जाने के निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here