देखे किस तरह से :- नेपाली सेना ने हेलीकॉटर से किया रेस्क्यू

0
361

चम्पावत जिले के टनकपुर से लगी भारत नेपाल सीमा से लगे खालामा में फंसे नेपाली नागरिको को बुधवार को नेपाल आर्मी द्वारा रेस्क्यू करने का वीडियो सामने आया है। बुधवार को भारत नेपाल सीमा के खालमा गाँव में शारदा नदी के जलस्तर बढ़ने से गांव में फंसे नेपाली नागरिको को नेपाल आर्मी द्वारा हेलीकोप्टर की सहायता से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। पिछले दो दिन से जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष करते नेपाली नागरिको को आखिर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आपको बता दे की 18 और 19 अक्टूबर की मानसूनी बरसात ने जहाँ टनकपुर सहित समूच उत्तराखण्ड में तबाही लाकर रख दी तो वही इससे पड़ोसी देश नेपाल भी आपदा से अछूता नही रहा। महाकाली नदी के नजदीक बसने वाले खल्ला गांव भी बाढ़ के चलते तबाह हो गया लोगो ने समय रहते गांव को छोड़कर अपनी जान बचायी, लेकिन इस दौरान पांच नेपाली नागरिक गाँव में ही फंसे रह गये। और काली नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से ये लोग पानी के बीचो बीच घिर गये। नेपाली नागरिकों के फंसे होने की जानकारी मिलने पर नेपाल सरकार ने आर्मी के द्वारा हेलीकाप्टर की सहायता से अपने पांचों नागरिकों को एयर लिफ्ट कर सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला।इस पूरे रेस्क्यू कार्यक्रम ने नेपाली आर्मी को कड़ी मसक्कत करनी पड़ी।लेकिन आखिरकार नेपाल आर्मी पांचों नेपाली नागरिकों को सुरक्षित एयर लिफ्ट करने में कामयाब रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here