शहीद विक्रम सिंह नेगी का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

0
358

जम्मू कश्मीर में बीते दिनों आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी के पार्थिव शरीर को सेना के जवानों द्वारा दोपहर बाद उनके गांव पहुंचाया गया और उसके बाद कोटेश्वर घाट में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद के घर में विभिन्न जगहों से लोगों का तांता लगा रहा। शहीद के परिजन व ग्रामीण शहीद के पार्थिव शरीर का सुबह से इंतजार कर रहे थे। सेना द्वारा सबसे पहले हवाई जहाज के द्वारा शहीद के पार्थिव शरीर को जौलीग्रांट लाया गया। उसके बाद सेना के वाहनों द्वारा दोपहर बाद शहीद के पैतृक विमाण गांव में उनका पार्थिक शरीर पहुंचाया गया। वैसे तो शहीद के परिजनों का कल से ही रो-रोकर बुरा हाल था, आज जैसे ही दोपहर बाद उनका पार्थिव शरीर परिजनों के सामने लाया गया तो शहीद की पत्नी, मां, पिता और दादी शहीद के शव से लिपटकर जोर जोर से रोने लगी। किसी तरह उन्हें शहीद के शव से अलग किया गया। इस दौरान गांव में माहौल गमगीन रहा, सभी की आंखों से आंसू निकल रहे थे। शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए व उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष देव सिंह पुंडीर, पूर्व अध्यक्ष इंद्र सिंह नेगी, प्रगतिशील जन विकास संगठन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल आदि गणमान्य लोग भी वहां पहुंचे और उन्होंने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया। शहीद के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के बाद सेना द्वारा ग्रामीणों की मौजूदगी में भागीरथी नदी के किनारे कोटेश्वर घाट ले जाया गया। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। बताते चलें कि बीते दिनों प्रखंड चंबा के अंतर्गत बिमाण गांव निवासी गढ़वाल राइफल के जवान राइफलमैन 27 वर्षीय विक्रम सिंह नेगी जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे,

शहीद विक्रम का अंतिम संस्कार कोटेश्वर के घाट पर शाम 7 बजे किया गया,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here