सेना में लेफ्टिनेंट बनी टिहरी की अंशु खण्डूड़ी,जिले में खुशी की लहर

0
427

टिहरी जिले के विकासखंड थौलधार के जसपुर गांव निवासी आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात कामेश्वर प्रसाद खंडूडी के घर मे आज दोहरी खुशियों के साथ बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा कामेश्वर प्रसाद खण्डूड़ी की पुत्री अंशु खंडूडी भारतीय सेना के मिलिट्री नर्सिंग कोर में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र के लोगों ने बेटी की इस कामयाबी पर खुशी जताई । वीरवार सांय को हुई पासिंग आउट परेड में उन्हें भारतीय सेना में शामिल किया गया। बेटी की इस कामयाबी पर परिवार सहित क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है।
थौलधार ब्लॉक के जसपुर गांव निवासी अंशु खण्डूड़ी के पिता कामेश्वर प्रसाद खंडूडी आई टी बी पी मे एस आई पद पर व माता लक्ष्मी देवी खंडूडी गृहणी है अशु खण्डूड़ी एक बड़े भाई व एक छोटी बहिन मे दूसरे नम्बर की है । उसके पिता वर्तमान में आईटीबीपी में एसआई हैं। हाल ही में देहरादून से उनकी पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में हुई है। अंशु की प्राइमरी से माध्यमिक तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी सीमा द्वार देहरादून में हुई है। उन्होंने 2016 में डीएवी पीजी कॉलेज से बीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। शुरू से ही सेना में जाने का जज्बा उन्हें इस पद के पहुंचाने में सहायक सिद्ध हुआ। अंशु के दादा-दादी घनानंद खंडूडी और अनुसूया देवी गांव में ही रहते हैं साथ ही परिवार का भी गांव लगातार आना-जाना रहता है। साथ ही बताया कि वीरवार सायं को देहरादून के नथुवावाला स्थित उनके निवास पर उनकी छोटी बहन उर्वशी की मेहंदी थी और शुक्रवार को रात को उनकी बारात आएगी। जिसके चलते उनके माता-पिता और अन्य परिजन पी ओ पी में शामिल नहीं हो पाए। उनका ममेरा भाई कैप्टन( राजपूताना राईफल) कृष्णा बिजल्वाण मुंबई में उनकी ज्वाइनिंग के लिए देहरादून से रवाना हो गया है। अंशु की इस कामयाबी पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, विधायक प्रीतम पंवार, ब्लॉक प्रमुख प्रभा देवी प्रधान विजयालक्ष्मी व उसके चाचा राज्य आन्दोलनकारी राम लाल खण्डूड़ी व ग्रामीणों सहित कई लोगों ने खुशी जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here