पुनर्वास व पर्यटन विभाग के अधिकारी पर डीएम टिहरी ने की कार्यवाही,ग्रामीणो ने कहा गुमराह करने वाले अधिकारियों पर हो कड़ी कार्यवाही,

0
528

जिले के डीएम ऑफिस में हर सोमवार को लगता जनता दरवार

उत्तराखंड शासन के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक सोमवार को जिला सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें  ग्रामीणो की समस्याओं का समाधान किया गया

डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने की दो अधिकारियों पर की कार्यवाही,

जिलाधिकारी ने जनता दर्शन कार्यक्रम में अनुपस्थित अधिशासी अभियंता पुनर्वास डीएस नेगी का स्पष्टीकरण तलब किया है। जबकि जिला पर्यटन अधिकारी का माह नवम्बर का वेतन रोकने के निर्देश दिए है।

डीएम द्वारा लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही करने से ग्रामीण खुश

डीएम द्वारा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करने को लेकर ग्रामीण खुश भी हुए और ग्रामीणो ने कहा डीएम को अभी और लापरवाही करने वाले अधिकारियों के पेंच कसने की जरूरत है, ग्रामीणों ने कहा कई ऐसे अधिकारी है जो अभी भी जनता को गुमराह करते है ओर असली बाते डीएम तक नही पहुंचने देते है और जब डीएम तक समस्याओं को ले जाते है तो लापरवाह अधिकारी डीएम को भी गुमराह करने से बाज नही आते, और लापरवाह अधिकारी कागजो में पेंच घूमाकर शिकायत कर्ता कागजो के पेंच में घूमकर रह जाता है,

साथ ही जो अच्छे अधिकारी ग्रामीणो की समस्याओं को आसानी से समाधान करते है उनकी प्रशंसा भी की,

ग्रामीणों ने की सरकार द्वारा जनता दरवार लगाए जाने की प्रसंशा,

ग्रामीणो ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के द्वारा डीएम ऑफिस में हर सोमवार को जनता दरवार लगाकर कार्य किया है इसमें ग्रामीणो को हर अधिकारी के ऑफिस में जाकर चक्कर नही काटने पड़ेंगे,इस जनता दरवार में सभी अधिकारी आकर आमने सामने समस्याओं का समाधान हो जाता है

डीएम ने ग्रामीणो की समस्याओं का समाधान करने के दिये निर्देश

जनता दर्शन कार्यक्रम में कुल 08 प्रकरण ,शिकायतें दर्ज हुई । जिनमें स्यांसु कंडीसौड के गोबर सिंह रावत ने उनके प्रभावित भवन का भुगतान करने, ग्राम प्रधान पयाल गांव अंजली देवी के कोटेश्वर बांध परियोजना से प्रभावित पायल गांव के काश्तकारों के भवनों का भुगतान करने, तहसील कीर्तिनगर के रघुनाथ सिंह व कंडीसौड के भगतु ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने, ग्राम कंस्यूड कंडीसौड के सूंदर सिंह ने उनकी भूमि सुरक्षा दीवार लगाने, ग्राम ख़ामोली थौलधार के कुशलनन्द के आपदा से क्षतिग्रस्त मकान का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना से कराने आदि फरियादें शामिल है।जिलाधिकारी ने दर्ज शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।

जनता दरवार में उपस्थित अधिकारी

बैठक में डीएफओ कोको रोसे, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी एसएस बिष्ट, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल कुमार शाह, जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश डिमरी, पूर्ति अधिकारी मुकेश पाल, ईई लोनिवि केएस नेगी, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल के अलावा अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here