रोजगार मेले में आकर पाये रोजगार :- PIC बौराड़ी में टिहरी जिला सेवायोजन बिभाग द्वारा लगाया गया एक दिवसीय रोजगार एवं कौशल विकास मेला,

0
792

ब्रेकिंग न्यूज़  टिहरी जिले के  बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार पाने के लिए सुनहरा अवसर मिला है ,बेरोजगार युवक 9 नवम्बर  राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय प्रताप इण्टर कॉलेज (PIC) बौराड़ी नई टिहरी में आकर अपना फॉर्म भरे,

टिहरी जिला सेवायोजन कार्यालय की पहल

जिला सेवायोजन कार्यालय, नई टिहरी के तत्वाधान में राज्य स्थापना दिवस पर एक दिवसीय रोजगार एवं कौशल विकास मेले का आयोजन राजकीय प्रताप इण्टर कॉलेज (PIC) बौराड़ी नई टिहरी में किया जा रहा है।

इन ट्रेडों में मिलेगा रोजगार

जिसमें विभिन्न निजी क्षेत्र की औधौगिक इकाइयों यथा -अशोका लेलेण्ड ,(टाटा मोटर्स एंड स्नाइडर्स,ऑटो मोटिव एक्सेल,) पुखराज हैल्थ ,मकीनो ऑटोमेटिव,एस0 आई0 एस0 लाईफ इंश्योरेंस, रोकमैन, आई0आई0आर0डी0 स्टेट हैड, एस0आई0एस0 (सिक्युरिटी), सिपैट आदि एवं पी0एम0के0वी0वाई0 सेंटर यथा- पी0एम0के0के0 चम्बा, जन शिक्षण संस्थान के द्वारा प्रतिभाग करना प्रस्तावित है।

शैक्षिक योग्यता

इस रोजगार मेले में बेरोजगारो की शैक्षिक योग्यता कक्षा 8, 10, 12 , ग्रेजुएट, कम्प्यूटर डिप्लोमा, आई0टी0आई0 से सम्बंधित युवाओं को लगभग 600 से अधिक पदों पर (निजी क्षेत्र में) रोजगार एवं प्रशिक्षण दिया जायेगा।

अभ्यर्थी अपने साथ लाये इन कागजो को

सभी इच्छुक व पात्र अभ्यर्थि रोजगार एवं कोशल विकास मेले में प्रतिभाग करने के लिए अपना रिज़्यूम, 06 फोटोग्राफ एवं समस्त शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्रों एवम स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा सेवायोजन कार्ड की स्वप्रमाणित छाया प्रतियां साथ लाकर मेले में प्रातः 10 बजे पहुंच कर भाग ले सकते हैं। उक्त मेले में प्रतिभाग करने हेतु कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here