उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर ज्योतिषाचार्य उमाधर बहगुणा की भविष्यवाणी सच साबित हुई,

0
802
टिहरी जिले के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की थी और कह था कि कहा उत्तर प्रदेश ओर उत्तराखंड में  भाजपा की सरकार बनेगी ओर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ दुबारा मुख्यमंत्री बनेंगे साथ ही लगातार दुबारा मुख्यमंत्री बनने का मिथक भी तोड़ेंगे,वहीं
उत्तराखंड में भी भाजपा की सरकार बनी है ओर और ज्योतिषाचार्य ने पुष्कर सिंह धामी  को मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी की है (अब देखना है कि उत्तराखंड में  पुष्कर सिंह धामी सीएम बनते है य नही,) उत्तर प्रदेश के लिए की गई भविष्यवाणी तो सच साबित हो गई,अब उत्तराखंड की बारी है कि उत्तराखंड में सीएम का ताज किसके सिर सजता है
ज्योतिषाचर्य ने यह भी कहा कि मोदी के नाम पर भाजपा जीत का परचम  लहराएगी
आपको बता दे कि टिहरी जिले के  सावली गांव के ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा ने समय-समय पर कई बड़ी भविष्यवाणी की है जो सच साबित भी हुई हैं इससे पहले पिछले लोकसभा चुनाव में उमाधर बहुगुणा ने 30 मार्च 2019  को भविष्यवाणी की थी कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे,ओर कह था कि 300 से ज्यादा सीटें बीजेपी जीतेगी,ओर यह भविष्यवाणी सच साबित हुई,
साथ ही कह की भाजपा उत्तर प्रदेश में 300 प्लस सीटे जीतेगी,ओर योगी आदित्यनाथ दुबारा मुख्यमंत्री बनेगे,अगर कुंडली एकदम सही हो तो भविष्यवाणी सही होती है और अगर कुंडली मे एक दो अंक इधर उधर हो गए तो उसमें सीधे 10 से 20 सीट का अंतर आ जाता है,
साथ ही श्रीमती प्रियंका ग़ांधी वाड्रा के  कुंडली के अनुसार कह कि वह 10 से 15 सीटों से कम ही जीत सकेगी,
सपा के बारे में कह की सपा 100 सीट तक ही जीत सकेगी ओर जो अखिलेश यादव की कुंडली में ग्रह है उनके अनुसार उनके ग्रह ऐसे है कि वह चुनाव भी हार सकते है,इनको विपक्ष मे ही रहना पड़ेगा,
बसपा की मायावती इस चुनाव में डरी डरी सी लग रही है वह भी इस चुनाव में कुछ खास नही करने वाली
उत्तर प्रदेश मैं यह भी मिथक है  कि जो एक बार मुख्यमंत्री बनता है वह लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री नहीं बन पाता है और योगी आदित्यनाथ की कुंडली के अनुसार यह मिथक भी इस बार टूटेगा और योगी आदित्यनाथ दुबारा मुख्यमंत्री बनेंगे और इनको 300 प्लस सीटें मिलेंगी
आचार्य उमाधर बहुगुणा के अनुसार उन्होंने अबतक जितनी भी भविष्यवाणी की है, वे सभी सही साबित हुई है.जिसका प्रमाण उनके पास सुरक्षित है
इन्होंने  इससे पहले  अमेरिका के राष्टपति ओबामा ट्रम्प आदि के लिए भविष्य वाणी की थी, वह सच साबित हुई थी.
 साथ ही उन्होंने कहा उनके द्वारा कहा गया था कि एलके आडवाणी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे, जो सही साबित हुआ है
टिहरी के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा ने कहा भाजपा 38 से 40 सीट लाएगी और जन्म कुंडली के आधार पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बनेंगे,(भले पुष्कर सिंह धामी चुनाव हारे है लेकिन सीएम की दौड़ में सबसे आगे चल रहे है )
सीएम के पद को लेकर इनके  द्वारा 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड की राजनीति को लेकर भविष्यवाणी की है और कहा कि भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री के दावेदार माने जाने वाले  अनिल बलूनी,रमेश पोखरियाल निशांक ,और पुष्कर सिंह धामी है,
 रमेश पोखरियाल निशंक जी की कुंडली में राहु की दशा चल रही है राहुल भाग्य स्थान में है जो मुख्यमंत्री बनने में बाधक बन रहा है
 अनिल बलूनी जी हैं जिन पर शनि की दशा चल रही है और इनका मंगल का प्रत्यंतर है जो कि शनि उनके रास्ते में बाधक बन रहा है उसके बाद तीसरे नंबर पर हैं

पुष्कर सिंह धामी के स्टार कुंडली के आधार पर अच्छे चल रहे हैं क्योंकि उनकी बृहस्पति की दशा चल रही है और बृहस्पति के अंतर में राहु है और राहु के प्रत्यंतर में भी बृहस्पति है और जो कि उन्हें यश प्रशस्ति और सम्मान दिला रहा है और पद सम्मान  दिलाएगी,ज्योतिष विज्ञान के आधार पर पुष्कर सिंह धामी की कुंडली मजबूत दिखाई दे रही है जो सीएम बन सकते है,

कांग्रेस की तरफ से हरीश रावत की कुंडली देखी गई जिसमें
 हरीश रावत की कुंडली में और उनके ग्रह कमजोर हैं क्योंकि चंद्रमा की दशा चल रही है चंद्रमा के अंतर में बुध है और बुध के अंतर में बृहस्पति है जो कि आपस में मेल नहीं खाता है जो उन्हें आगे बढ़ने नही दे रही है,
अब देखना है कि उत्तराखंड में सी एम कौन बनता है अगर सीएम पुष्कर सिंह धामी बनते हैं तो उमा धर बहुगुणा की भविष्यवाणी उत्तराखंड के लिए भी सच साबित हो जाएगी क्योंकि सीटों को लेकर उनकी भविष्यवाणी लगभग सच साबित हुई है क्योंकि उत्तराखंड में भाजपा की 40 से ऊपर सीटें आई हैं,
भले ताजा खबर उत्तराखंड  अभी पुष्टि नहीं कर पाएगा
अगर किसी भी व्यक्ति को ज्योतिषाचार्य उमाधर बहगुणा जी से संपर्क करना हो तो वह ताजा खबर उत्तराखंड के मोबाइल नंबर 9412026318 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here