टिहरी में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व

0
331

टिहरी में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया,जिसमे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार सहित जिले के कई अधिकारियों ने पिकनिक स्पॉट पहुंच हरेला पर्व कार्यक्रम मनाया। साथ ही हजारों की तादाद में पेड़ लगाएं वही किशोर उपाध्याय ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए क्योंकि पेड़ हैं तो हम जिंदा हैं, पेड़ो से हमें हवा मिलती हैं जिससे हमारे शरीर का संचार होता है

हरेला कार्यक्रम उत्तराखंड का लोक पर्व है जिसमें हरेला मानव और पर्यावरण के अंतर संबंधों का एक बेहद ही अनूठा पर्व है इस दौरान अलग अलग तरीके से प्रकृति का पूजन किया जाता है देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड दुनियाभर में तीर्थ स्थलों के लिए प्रसिद्ध है यहां की संस्कृति में कई विशेषताएं दिखाई देती हैं जो कि लोगों को अपनी और आकर्षित करती हैं उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण पर्व हैं और इनमें एक पर्व हरेला भी है

उत्तराखंड में सावन की शुरुआत हरेला पर्व से मनाई जाती है इस पर्व का विशेष महत्व आज 16 जुलाई से मनाया जा रहा है साथ ही हरेला का पर्व हरियाली और नई ऋतु के शुरू होने की खुशी में मनाया जाता है

इसके बाद से ही यहां पर सावन के पवित्र महीने की शुरुआत होती है

आपको बता दें कि हरेला का अर्थ होता है हरियाली इस पर्व के 9 दिन पहले घर के मंदिर में 7 प्रकार के अन्य जिसमें गेहूं मक्का सरसों और भट्ट के बीजों को रिंगाल की टोकरी में रोपा जाता है फिर 10 दिन बाद 18 का घर मुखिया इनकी पूजा करते हैं जिसे हरेला पर्व के नाम से जाना जाता है इसके बाद भगवान को चढ़ाया जाता है कि घर के बुजुर्ग महिला सभी सदस्य को यह हरी घास कान के पीछे रखती हैं यह गाते हुए गीत गाने की भी परंपरा है यह त्यौहार परिवार की एकता बनाए रखने का संदेश देता है साथ ही घर के मुख्य द्वार के ऊपर दोनों तरफ गाय के गोबर के साथ चिपकाते है जिसे शुभ माना जाता है

इस अवसर पर टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि हरेला के पर्व पर हम वृक्षारोपण कर सकते हैं जो जो ग्लोबल वार्मिंग है हिमालय उसमें भारत की रक्षा कर सकता है मानवता की रक्षा कर सकता है उसको इस विशेष रूप से कल हमारे जो तटवर्ती भाग हैं बहुत और जिस में बहुत से देश हैं अमेरिका जापान अगर हमने हिमालय को बचा कर के नहीं रखा है तो भविष्य में यह दिखाई नहीं देगा। यह जल के अंदर होगा वनस्पति सब की रक्षा करती है क्लाइमेंट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग से रक्षा कर सकती है साथ ही सबको हरेला पर्व की बधाई देता हूं, हमे पेड लगाने का संकल्प लेना है ओर उसकी रक्षा भी करे।
वही कुछ दिन पहले फायर सीजन के दौरान एक कर्मचारी की आग बुझाते समय मौत हो गई थी उसको लेकर कहा कि उसकी हर संभव मदद की जाएगी इसके बारे में बन बिभाग से लेकर सरकार तक बात की जाएगी कि उसके परिजनों को मदद पहुंचाई जाए

वही टिहरी के नए जिलाधिकारी डॉ सौरव गहरवार ने सभी लोगो को हरेला पर्व की बधाई दी,ओर कहा कि हमारे जो आपदा केंद्र टिहरी जिले में जहां-जहां है उसे बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी और कल हमने आपदा केंद्र में जाकर निरीक्षण किया तो उसमें सभी लोगों से बात की जिसमें सभी लोग अलर्ट में पाए गए

साथी कावड़ यात्रा की आज ही शिवपुरी से लेकर ऋषिकेश के बीच टिहरी जिले के अंतर्गत जो आता है फिर आता है उनका निरीक्षण करने जा रहा हूं इसके बाद ही कुछ कह पाऊंगा राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने को लेकर कहा कि इस पर मेरी नजर है और इसको लेकर तत्काल कार्रवाई की जा रही है स्वास्थ्य को लेकर भी कहा कि अभी मुझे आए हुए दो ही दिन हुए हैं इसकी पूरी जानकारी लेकर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को अच्छा बनाया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here