डीएम ने जिला अस्पताल बौराड़ी का निरीक्षण किया,रेडियोलाजिस्ट कक्ष में स्वयं किया मरीजो का अल्ट्रासाउंड,अस्पताल की व्यवस्था पर सीएमएस की तारीफ की

0
801

टिहरी डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने जिला चिकित्सालय बौराड़ी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान डीएम ने स्वास्थ्य उपकरणों की जांच कर रेडियोलाजिस्ट कक्ष में स्वयं कुछ मरीजो का अल्ट्रासाउंड किया। डीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी अपडेट फ़ाइल चेक कर मरीजो का हाल-चाल जानकर उनसे स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली,साथ ही अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सफाई व्यवस्थाओं को लेकर डीएम संतुष्ट नजर आए। डीएम द्वारा अस्पताल के निरीक्षण के दौरान रेडियोलाजिस्ट कक्ष में निर्मला देवी, कनिका, देवी प्रसाद और गोबर्धन गोस्वामी का स्वयं अल्ट्रासाउंड किया । निरीक्षण के दौरान डीएम ने चिकित्सालय में बाल रोग विशेषज्ञ टीकाकरण कक्ष, प्रसाधन, भर्ती रोगी वार्ड, आईसीयू, महिला वार्ड प्रसुति कक्ष, जनरल वार्ड, बाल रोग वार्ड, प्राइवेट वार्ड, अस्थि रोग वार्ड, पुरुष वार्ड, टीवी वार्ड, डेंगू वार्ड, पोस्टमार्टम कक्ष, सीटी स्कैन कक्ष, एनआरसी वार्ड, टेलीमेडिसिन स्टूडियो, स्वास्थ्य संबंधी सेवा केंद्र, शौचालय आदि में व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

सीएमएस डॉ. अमित राय द्वारा अस्पताल में प्रतिदिन आने वाले मरीजों, एम्बुलेंस और भवन आदि के संबंध में भी जानकारी दी गयी। डीएम ने भवन में एक जगह सीलन को लेकर उन्होंने उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। भर्ती रोगी

वार्ड में जिलाधिकारी ने मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी शीट उनके बेड पर लगाने को कहा। डीएम द्वारा पोस्टमार्टम कक्ष और सफाई व अस्पताल व्यवस्था को लेकर सीएमएस डॉ अमित राय व स्टाफ की तारीफ की,

साथ ही बता दें कि बिजली के डीएम सौरभ गहरवार एक रेडियोलॉजिस्ट भी हैं और जब यह पिथौरागढ़ में कार्यरत थे उस दौरान वहां पर भी मरीजों का इलाज खुद करते थे,

डॉक्टर सौरभ गहरवार में भले ही प्रशासनिक सेवा में आए हैं लेकिन उन्होंने इंसानियत को जिंदा रखा है और आज भी जिस जिले में भी कार्यरत रहते हैं उस जिले में रहकर भी मरीजों का इलाज कर करते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here