टिहरी झील का पानी पहुंचा धरना स्थल तक,ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर डटे रहे धरना स्थल पर

0
388

एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील के किनारे तिवाड गांव के  ग्रामीण  टीएचडीसी से जमीन के बदले जमीन की मांग को लेकर 6 दिनों से धरने पर बैठे है ग्रामीणों ने कहा कि टिहरी बांध परियोजना / टीएचडीसी के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की अनदेखी 15 सालों से की जा रही है ओर आज तक झील में डूबी जमीन के बदले जमीन नही दी गई, जिस कारण ग्रामीण 15 सालो से परेशान हैं और ग्रामीणों ने इस बार टीएचडीसी के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है ओर टिहरी झील का पानी लगातार बढ़ रहा है और आज झील का पानी धरना स्थल के पास आ गया है

आज जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने धरना समाप्त करने की मांग की लेकिन ग्रामीणों ने प्रशासन की एक भी नहीं सुनी और कहां 23 तारीख तक अगर जिला प्रशासन टीएचडीसी पर मांगे पूरी करने का दबाव नहीं बनाता है तो फिर से अनशन शुरू कर देंगे ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को 23 सितंबर तक का आश्वासन दिया है और कहा कि 23 सितंबर तक टीएचडीसी ग्रामीणों की मांग नहीं मानती है तो टीएचडीसी के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा स

टिहरी झील प्रभावित तिवाड गाव ओर मरोड़ा  के ग्रामीण टिहरी झील में डूबी जमीन के बदले जमीन दिए जाने की मांग 15 सालो से कर रहे है  ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती है तब तक उनका धरना टिहरी झील के किनारे ही जारी रहेगा 

उत्तरायनी समिति के अध्यक्ष कुलदीप पवार ने कहा कि लगातार जमीन के बदले जमीन लेने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन टीएसडीसी ग्रामीणों को गुमराह कर रही है उनका कहना है कि झील का पानी टेंट के समीप आ गया है 

वही ग्रामीणों ने धरना स्थल पर आए तहसीलदार ओर पुनर्वास बिभाग के अधिकारियों व पुलिस के अधिकारियों को कहां की 23 सिंतबर तक हमारा धरना टिहरी झील के किनारे सुबह से लेकर शाम तक जारी रहेगा और अगर 23 सितम्बर तक टीएचडीसी ग्रामीणों की मांग नहीं मानती है तो उसके बाद टीएसडीसी कार्यालय के बाहर बड़ा आंदोलन किया जाएगा और जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और टिहरी बांध परियोजना टीएचडीसी की होगी

तहसीलदार ने कहा कि धरना स्थल पर बैठे ग्रामीणों से वार्ता हुई है और ग्रामीणों ने 23 सितंबर तक रात का धरना मना करने का आश्वासन दिया और ग्रामीणों ने कहा कि 23 सितंबर तक सुबह से लेकर शाम तक धरना जारी रहेगा और 23 सितंबर को जिला प्रशासन के माध्यम से टीएचडीसी के साथ वार्ता करवाई जाएगी और वार्ता सफल रहेगी तो धरना समाप्त किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here