राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने टिहरी में मनाया स्थापना दिवस धूमधाम से ,हर व्यक्ति का कर्तव्य है पुण्य भूमि भारत मां की सेवा करना,96 शिक्षार्थियों को दिया योग,शारिरिक,मानसिक, बोद्धिक, प्रशिक्षण

0
531

विजयदशमी के उपलक्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ इस कार्यक्रम में शामिल 96 शिक्षार्थी शामिल हुये इन शिक्षार्थियों को सात दिनो में योगा,ध्यान, और अनुशासन के साथ साथ मानसिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक कार्यक्रम सिखायें गये जिससे समाज के लिये एक अच्छे व्यक्ति का निर्माण हो सकें,ओर आने वाली पीढ़ी देश भक्त निकले,जिससे स्वस्थ्य शरीर मे स्वस्थ्य दिमाग निवास करें, और भारत के हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह पुण्यभूमि भारत माता की सेवा करें जिससे हमारा देश सोने की चिड़िया बन सके,

वहीं शिक्षक सत्य प्रसाद सेमवाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा 96 शिक्षार्थियों को कार्यक्रम करवाने के लिए 13 शिक्षक ओर लगभग 30 लोगो ने अपना सहयोग दिया , जिससे कार्यक्रम में आये सभी लोगो को अच्छी सुबिधा मिले,ओर समाज मे अच्छे व्यक्ति का निर्माण हो सकें और अच्छे देश भक्ति बनें,भारत के हर नागरिक के अंदर देशभक्ति का जज्बा होना चाहिए, ओर हमारे लिए पहले देश है,इस मातृभूमि की रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है,

वही कार्यक्रम में आए 56 वर्ष से अधिक व्यक्ति डॉ नरेंद्र डंगवाल ओर 14 वर्ष का दीपांशु ने कहा कि इस वर्ग से हर किसी को जुड़ना चाहिए क्योंकि हमने अपने जीवन जीने की कला में बहुत परिवर्तन लाया है जिससे इस भागम भागम जीवन मे शांति नही है मन अशांत रहता है यह आकर मेने देखा कि जीवन जीने के लिए अनुशासन में रहना सिखाया जाता है,साथ ही यह पर सुबह उठना, शारिरिक,मानसिक, बोद्धिक, कार्यक्रम करवाये जाते है,

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्वयंसेवकों ने 97 वां स्थापना दिवस मनाया। उन्होंने भगवा ध्वज फहराया कर शस्त्र पूजा की। इसके बाद प्राथमिक शिक्षा वर्ग का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। प्रथम, द्वितीय सरसंघचालक के योगदान को याद करते हुए प्रचार प्रमुख डा. सुशील कोटनाला ने भारत के गौरवशाली इतिहास की जानकारी देते हुए कहा कि प्रशिक्षण देकर व्यक्ति का शारीरिक, बौद्धिक क्षमताओं को बढ़ाकर व्यक्तित्व निर्माण करना है। सह जिला कार्यवाह सत्यप्रसाद सेमवाल ने भगवा ध्वज, संघ के 2025 में मनाए जाने वाले शताब्दी वर्ष पर होने वाले कार्यो रूबरू करवाया। वर्ग कार्यवाह रविंद्र नेगी ने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत स्वयंसेवक अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जाकर संघ के कार्यो को विस्तार देने का काम करें। प्रशिक्षण में प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल ने जिले में संघ कार्य का इतिहास, विभाग प्रचारक पारस ने आजादी के अमृत महोत्सव, जिला प्रचारक ने स्थापना, जिला संचालक सूर्यमणि उनियाल ने द्वितीय संघचालक के जीवन, जिला कार्यवाह संजीव ने प्राचीन राष्ट्र, पवन ने भारत एक राष्ट्र है की संकल्पना की जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य शिक्षक गणेश, कमलेश्वर, वेणीमाधव, विजय, सुभाष, राकेश, मंगल, अनंतराम, रोशन, रविंद्र परमार, विकास, मोहित, प्रवीन, कीर्ति, दिनेश, डा. हर्षवर्धन, अंकित, देवराज, दिनेश कोठारी, जगदंबा, बृजमोहन आदि मौजूद थे।

बाइट सत्य प्रसाद सेमवाल शिक्षक
बाइट डॉ नरेंद्र डंगवाल शिक्षार्थी
बाइट दीपांशु शिक्षार्थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here