टिहरी झील के उपर बने फ्लोटिंग हट्स होटल झील में डाल रहा है गंदगी,ली रॉय ग्रुप के खिलाफ सागर भण्डारी बैठा धरने पर.

0
1343

ली रॉय ग्रुप के फ्लोटिंग हट्स होटल के द्वारा टिहरी झील में डाला जा रहा है मल मूत्र वह गंदगी का डिस्पोजल,ली रॉय ग्रुप के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता बैठे धरने पर,ली रॉय ग्रुप के खिलाफ प्रधानमंत्री से की कड़ी कार्रवाई करने की मांग, नमामि गंगे योजना पर ली रॉय ग्रुप लगा रहा है ग्रहण, धार्मिक आस्था को पहुंचा रहे है चोट,

टिहरी झील के ऊपर बना फ्लोटिंग हट्स के ली रॉय होटल के मालिकों द्वारा मानकों को ताक पर रखकर पर लैट्रिन मल मूत्र का डिस्पोजल टिहरी झील में किया जा रहा है जिससे धार्मिक आस्था को चोट पहुंची है ओर यहीं गंगोत्री से टिहरी झील होते हुए देवप्रयाग,ऋषिकेश, हरिद्वार पहुंचता है ओर हम सब भागीरथी गंगा पर धार्मिक आस्था रखने वाले लोग लैट्रिन मल मूत्र का डिस्पोजल किया हुआ पानी का आचमन कर रहे हैं,

ली रॉय होटल के द्वारा ऐसा दो तीन साल से किया जा रहा है,जिसका खुलासा मनोज धनाई ने वीडियों बना कर किया,

वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रह है कि टिहरी झील के ऊपर बने फ्लोटिंग हट्स के लैट्रीन से मोटरनके माध्यम से गंदगी को झील में डाला जा रहा है,जो धार्मिक आस्था को चोट चोट पहुंचा रहे हैं

टिहरी देवप्रयाग ऋषिकेश हरिद्वार में धार्मिक आस्था रखने वाले सभी लोग इसी गंदे डिस्पोजल पानी का आचमन कर रहे है जो फ्लोटिंग हट्स के द्वारा लैट्रिन मल मूत्र मीट मांस के टुकड़ों को डालकर पूरे पानी को दूषित करने का काम कर रहे है

परंतु अभी तक ना तो एनजीटी, पर्यावरण विभाग,पर्यटन , जिला प्रशासन के द्वारा इस ली राय होटल को खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई आश्चर्य की बात है कि इस होटल का अभी 2 साल से पर्यटन विभाग में किसी भी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया यह अभी बिना लाइसेंस के ही चला रहा था जब अंकिता भंडारी का मामला उछला तब जाकर अब होटल चलाने के लिए पर्यटन विभाग में लाइसेंस के लिए आवेदन किया है इस होटल के द्वारा टैक्स की चोरी भी की गई है परंतु किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया

जिला प्रशासन के द्वारा जांच समिति बनाकर मामले को शांत करने की कोशिश की गई की जा रही है

जिसको लेकर सागर भंडारी ने सवाल खड़े कर दिए और ले रहे होटल के खिलाफ होटल के बाहर धरने पर बैठ गए है

ली राय होटल के खिलाफ धरने पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता सागर भंडारी ने कहा कि झील के ऊपर तैरने वाला फ्लोटिंग हट्स होटल इंडस्ट्री में जाने-माने ली रॉय होटल को उत्तराखंड सरकार ओने पौने दामों में 30 साल के लिए लीज पर दिया है जो खुलेआम पुरी होटल की गंदगी को नदी में डिस्पोजल कर रहा है और गंगा मां को दूषित करने का काम किया है इसलिए जिला प्रशासन जब तक इस होटल को सीज नहीं कर देता और उत्तराखंड सरकार के साथ इस होटल की लीज समाप्त नहीं की जाती तब तक धरना जारी रहेगा क्योंकि ली रॉय होटल के द्वारा धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाया है

सामाजिक कार्यकर्ता सागर भण्डारी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नमामि गंगे योजना पर अरबों रुपए खर्च कर रही है लेकिन ली राय होटल द्वारा प्रधानमंत्री नमामि गंगे योजना का खुलेआम गंदगी का डिस्पोजल झील में डाल रहा है इसलिए मेरे भारत के प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि वह तत्काल इस होटल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें,

प्रधानमंत्री नमामि गंगे योजना का खुलेआम गंदगी का डिस्पोजल झील में डाल रहा है इसलिए मेरे भारत के प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि वह तत्काल इस होटल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें,

आपको बता दे कि इस आपको बता दें कि टिहरी झील के ऊपर तैरने वाला होटल को फ्लोटिंग हट्स के नाम से जाना जाता है जिसे उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग ने 60 करोड़ से अधिक की लागत से बनाया और उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा इस होटल को एक करोड़ प्रति साल के हिसाब से 30 साल के लिए ली रॉय ग्रुप को लीज पर दे दिया गया,

बाइट 1 मनोज धनाई वीडियो बनाने वाला लड़का
बाइट 2 सागर भण्डारी सामाजिक कार्यकर्ता
बाइट 3 अतुल भण्डारी जिला पर्यटन अधिकारी टिहरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here