थाती बूढ़ाकेदार निवासी कपिल देव की दुबई के शारजहां में हुई मौत,परिजनों ने की प्रधानमंत्री से शव भारत लाने की मांग

0
618

टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत तहसील बालगंगा के ग्राम थाती बूढ़ाकेदार निवासी कपिलदेव पुत्र श्री पिंगल दास शाहजहां (यु एई) के होटल में कार्यरत था जिसकी मृत्यु 3 नवंबर 2022 को हो गई
मृतक कपिल देव के पिता पिंगल दास से फोन पर बात की तो कपिल देव के पिता पिंगल दास ने कहा कि उनका बेटा कपिल 2 साल पहले दुबई शारजाह में होटल में नौकरी करने गया था वह होटल किसी राजस्थान के रहने वाले का था,उससे घटना केबारे में बात की तो उसने बताया कि उनके बेटे कपिल को काफी दिन से बुखार आ रहा था और जैसे मुझे पता चला तो में कपिल को इलाज के लिये हॉस्पिटल ले रहा था तो कपिल की तबियत ज्यादा बिगड़ गई और हॉस्पिटल ले जाते समय में ही मौत हो गई,

कपिल के पिता ने कहा 2 साल से सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक 3 नवम्बर 2022 की सुबह दुबई में रहने वाले रिस्तेदार की कॉल आई कि कपिल की मौत हो गई है

कपिल की मोत की खबर सुनते ही घर में मातम छ गया,जिससे सभी लोग चिंतित और परेशान हो गए,कपिल के घर मे 3 भाई माता पिता है
मृतक कपिल देव के परिजनों ने भारत के प्रधानमंत्री राज्यमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से अपील की है कि उनके मृतक बेटे का सब भरत वापस लाया जाए जिससे कपिल के शव का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कर सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here