Live vidio-डोबरा चांठी पुल के ऊपर से टिहरी झील में प्रतापनगर के युवक ने लगाई छ्लांग,डोबरा चांठी पुल पर कार्यरत कर्मचारियों की वजह से बची युवक की जान,

0
2599

एशिया के सबसे ऊंचे संस्पेंशन ब्रिज डोबरा चांठी पुल के ऊपर से प्रताप नगर के भरपूर गांव निवासी अजय राज ने टिहरी झील में लगाई छलांग

आपको बता दें कि टिहरी झील के ऊपर एशिया का सबसे ऊंचा संनपेंशन डोबरा चांठी पुल प्रतापनगर को जोड़ने के लिए बनाया गया है और इस पुल के उपरनसे पर अभी अभी प्रताप नगर विधानसभा के भरपूर गांव निवासी अजय राज ने टिहरी झील में छलांग लगा दी जैसे उसने छलांग लगाई तो वह अपनी जान बचाने के लिए टिहरी झील में 25 मिनट तक तैरता रहा उसके बाद डोबरा चांठी पुल में कार्यरत अनिल रावत और सौरव बिष्ट की तत्परता से पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस 108 नाव लेकर अजय राज के पास पहुंची उसके बाद 108 की मदद से अजयराज को जीवित झील से निकाला गया शुक्र है कि तब तक अजयराज मोत ओर जिंदगी से संघर्ष करता रहा

कॉलोनी पुलिस के द्वारा युवक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया जहां पर सीएमएस डॉ अमित राय ने कहा कि युवक की स्थिति ठीक है लेकिन ठंड के कारण युवक पर नजर बनाए हुए हैं

साथ ही जब हमारी युवक से बात हुई तो युवक ने कहा कि मैं अभी 3 दिन पहले ही पुणे से घर लौटा था और बेरोजगारी के कारण मुझे यह कदम उठाना पड़ा क्योंकि मैं काफी समय से नौकरी की तलाश कर रहा था परंतु नौकरी नहीं मिली जिस कारण में मुझे परेशान होकर झील में छलांग लगानी पड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here