टिहरी में एनएचएम कर्मियों ने 9 सूत्री मांगों को लेकर CMO आफिस के बाहर मांग पत्रों की जलाई प्रतियां,

0
202

एनएचएम कर्मियों ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाहर मांग पत्रों की प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया है। इस दौरान कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि लंबे समय से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मियों की मांगे शासन स्तर पर लंबित पड़ी हुई हैं लेकिन इन मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मियों के लिए सामूहिक हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा उपलब्ध की जाए साथ ही एनएचएम कर्मियों की वेतन विसंगति का प्रकरण में पुनः पदों एवं मानदेय के रैशनलाइजेशन के लिए मिशन निदेशक एवं अपर मिशन निदेशक की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मियों के लिए एचआर पॉलिसी को लागू हरियाणा राज्य की तर्ज पर किया जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणा की एनएचएम कर्मियों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाएगी इस घोषणा पर भी तत्काल प्रभाव से अमल में लाया जाए। उन्होंने कहा कि मांगों पर जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया जाता तो आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here