टिहरी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने बताई जिले के विकास कार्य की रूपरेखा,कहां लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की रिपोर्ट की जाएगी सीएम धामी से

0
288

टिहरी जिले के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय नई टिहरी में पत्रकार वार्ता की पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि

पर्यटन को लेकर कह टिहरी जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जिस तरह से हमारी सरकार ने सुरकंडा देवी का रौपवे का निर्माण करवाया है, और आज वहां पर 10 गुना श्रद्धालुओं में वृद्धि हुई है, और लोग मां सुरकंडा का दर्शन कर रहे हैं। और आने वाले समय में टिहरी में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने नई टिहरी से टिहरी झील के किनारे कोटी कॉलोनी तक रौपवे के निर्माण के लिए प्रयास किया जाएगा ताकि टिहरी में होटल व्यवसाय, पर्यटकों को आने जाने के लिए सुविधाएं मिल सके।

संगठन को मजबूत बनाने को लेकर कह कि पार्टी को मजबूत करने के लिए अभी हम अपने 23 मंडलों में प्रवास का कार्यक्रम करेंगे ताकि बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को और मजबूत करना होगा ताकि आने वाले 10 नगर पालिका, नगर पंचायतों के चुनाव में फिर से भाजपा अपना परचम लहराए।

ग्रामीणो की पुनर्वास की समस्याओं का होगा समाधान टिहरी बांध से प्रभावित परिवारों की समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि पुनर्वास नीति के अंतर्गत जो भी संभव होगा टिहरी बांध से प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा और यदि नीति से बाहर भी न्याय दिलाने के लिए कदम उठाने होंगे तो उसमें भी प्रयास किया जाएगा। अगर टीएचडीसी का रवैया ठीक नहीं रहा तो इस संबंध में सरकार और माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जाएगा।

प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल का बयान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के द्वारा हाल ही में बयान दिया गया था कि कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में है इसको लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि कांग्रेस एक खंडहर भवन की तरह है, उस बिल्डिंग को गिराने का काम जनता कर रही है और क्या है
निश्चित तौर पर उस बिल्डिंग में कौन रहना चाहेगा जो समझदार होगा वह वहां से वापस आना ही चाहेगा इसलिए कांग्रेस पार्टी के कई विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं। आगे देखिए उनके कार्यकर्ता से लेकर विधायक तक कितने भाजपा में आते हैं जिसका फायदा हमें आने वाले लोकसभा चुनाव में जरूर मिलेगा।

बाइट राजेश नौटियाल भाजपा जिलाध्यक्ष
बाइट विनोद सुयाल प्रदेश प्रवक्ता भाजपा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here