डीएम सोरभ गहरवार ने किया राजकीय इण्टर मीडिएट कॉलेज नागराजाधार नगुण का निरीक्षण,

0
709

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज जनपद क्षेत्रान्तर्गत राजकीय इण्टर मीडिएट कॉलेज नागराजाधार नगुण विकासखण्ड थोलधार का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्कूल परिसर, खेल मैदान एवं विभिन्न कक्ष-कक्षाओं का निरीक्षण, माध्यह्न भोजन की गुणवत्ता, शिक्षा, कम्प्यूटर कक्ष, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था एवं साफ-सफाई का जायजा लिया गया।

जिलाधिकारी ने आज राजकीय इण्टर मीडिएट कॉलेज नागराजाधार नगुण पहुंचकर स्कूल परिसर, खेल मैदान एवं विभिन्न कक्ष-कक्षाओं का निरीक्षण किया। कम्प्यूटर कक्ष के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा कम्प्यूटरों की साफ-सफाई रखने तथा सभी कम्प्यूटर को चैक कर संचालन करने के निर्देश दिये गये। वहीं प्रयोगशाला कक्ष में उपकरणों के रख-रखाव की जानकारी ली गई तथा माध्यह्न भोजन में बच्चों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को जांचा गया तथा कक्षाओं में बच्चों से उनके कोर्स से संबंधित सवाल-जवाब किये गये। जिलाधिकारी ने कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं से विज्ञान विषय पर आधारित उनके कोर्स से संबंधित सवाल-जवाब किये तथा मिशन शतक के बारे मंे जानकारी देते हुए और अधिक मेहनत करने को कहा गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाचार्य को विद्यालय परिसर में साफ-सफाई रखने तथा पंजिकाओं को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये गये।
इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here