धारचूला में भारतीय मजदूरों के ऊपर नेपाली नागरिकों द्वारा पत्थरबाजी से मची अफरा तफरी,

0
198

पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में नेपाली नागरिकों की ओर से अचानक हुई पत्थरबाजी से अफरा-तफरी मच गई । यह पत्थरबाजी करीब 4 घंटे तक लगातार जारी रही इस दौरान भारतीय क्षेत्र में तटबंध निर्माण के कार्य में जुटे मजदूरों को चोट भी पहुंची है साथ ही तटबंध निर्माण का कार्य कर रही अरुण कंस्टक्शन के पॉकलैंड मशीन के शीशे भी टूट गये। जिसके चलते पॉकलेड मशीन के ड्राइवर को भी चोटें आई है। इस दौरान तटबंध कार्य में लगे मजदूरों के द्वारा भागकर बमुश्किल जान बचाई ।

आपको बता दे की नेपाली नागरिको द्वारा कई दिनों से भारतीय क्षेत्रो की ओर पत्थर बाजी की जा रही है । जिससे भारतीय क्षेत्र में तटबंध का निर्माण कर रही कंपनी को काम बंद करना पड़ रहा है । बताया जा रहा है कि नेपाली नागरिक भारतीय क्षेत्र में बन रहे तटबंध का विरोध कर रहे हैं। लगातार पत्थर बाजी को देखते हुए एसएसबी और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है । प्रशासन ने नेपाली सुरक्षा एजेंसियों प्रशासन को भी इस बारे सूचित कर दिया है। वही नेपाली नागरिकों के द्वारा पत्थर बाजी के बाद भारत नेपाल को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय झूला पुल को नेपाल की ओर से बंद कर दिया गया है । जिसके बाद यहां दोनों देशों से आवाजाही पूरी तरह बंद हो गयी है।

संजय शर्मा साइड इंचार्ज. ने कहा कि नेपाली नागरिकों की तरफ से पत्थरबाजी के कारण पोकलैंड मशीन के ड्राइवर को चोट लगी है सामने की नेपाल की तरफ से नेपाली पुलिस खड़ी है लेकिन नेपाली पुलिस पत्थर बाज नेपाली नागरिकों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है,

दिवेश शाशनी एसडीएम धारचूला इसके बारे में प्रशासन को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई शासन स्तर पर की जाएगी

कश्मीर सिंह, इंस्पेक्टर एसएसबी ने कहा कि काम कर रहे मजदूरों के ऊपर नेपाली नेपाली नागरिकों के द्वारा पत्थरबाजी की गई है और जिसमें एक मजदूर की चोट लगी है और और काम बंद कर दिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here