बोरसारी गाव में दरार की डर से ग्रामीणों ने छोड़े घर,सभी घरों में लटके ताले, 

0
402

जोशीमठ में जहा विकास के नाम पर मानको को ताक पर रखकर अताधुंध निर्माण कार्य किए गए जिसका खामियाजा आज जोशीमठ के निवासियों को भुगतना पड़ रहा है ऐसे ही ऑल वेदर रोड चौड़ीकरण को लेकर टिहरी जिले के थौलधार ब्लॉक के अंतर्गत रत्नोंगाड़ के समीप बोरसाड़ी गांव में सभी मकानों पर बड़ी बड़ी दरार पड़ गई है लोगो ने डर के कारण सभी परिवारों  ने अपने पुश्तेनी घर छोड़ दिये है,दरार की डर के कारण गाव के सभी परिवारों ने घरछोड दिये है और इन गांवों के सभी परिवारों ने देहरादून ऋषिकेश दिल्ली चम्बा की तरफ पलायन कर दिया है,

आपको बता दें कि ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर ऑल वेदर रोड के तहत सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है और ऑल वेदर में काम करने वाले ठेकेदारों की लापरवाही के चलते बोरसारी गांव के नीचे भारी मात्रा में खेती की जमीनों पर भारी मात्रा में दरार के साथ साथ भूस्खलन हो रहा है,आलवेदर रोड के कारण बोरसारी गाव के 23 मकानों में बडी व चोडी चौड़ी दरार पड़ी है, और गाव आने जाने वाले पैदल रास्ते भूस्खलन की चपेट में आया है,जिससें ग्रामीणों ने घर छोड़े है,

ग्राम गांव प्रधान सुरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि बोरसारी  गांव में ऑल वेदर रोड कटिंग के कारण भूस्खलन होने से गांव वासियों के मकानों में दरारें आ गई हैं ग्राम वासियों के परिवारों को खतरा उत्पन्न हो गया है हर घर में ताले लग गये है,

वही इस मामले में जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने कहा कि गाव में पड़ी दरारों को देखते हुए आगामी एक सप्ताह के अंदर भूवैज्ञानिक और जिला प्रशासन और एनएच के अधिकारियों की टीम को निरीक्षण के लिए कमेटी बनाकर भेज दी जाएगी,वही गाव में आने जाने के लिए रास्ते के मामले में जैसी रिपोर्ट आएगी वैसी ही रास्ते बनाने की कार्यवाही की जाएगी  जिससे ग्रामीणों को कोई दिक्कत न हो,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here