बिग ब्रेकिंग-पुनर्वास ऑफिस में धरने पर बैठी महिलाओं से मिलने पहुंचे डीएम डॉ सोरभ गहरवार,महिलाओं का धरना समाप्त,

0
288
टिहरी झील से प्रभावित रौलाकोट एवं, भल्डियाना
गाव के महिलाएं  बीते 74 दिन से विस्थापन की मांग को लेकर पुनर्वास ऑफिस के बाहर रात दिन धरने पर बैठी थी,

महिलाओं का कहना है कि टिहरी झील के कारण  रौलाकोट के 17 और भल्डियाना के 6 परिवारों के पूर्ण विस्थापन से छोड़ दिया गया है जबकि गाव के अन्य लोगो को पुनर्वास बिभाग द्वारा देहरादून,कारगी,बंजारावाला,प्रतितनागर,केदारपुरम,देहरखास,ऋषिकेश, भानियावाला, पथरी,पाशुलोक, शयमपुर में आवासीय व खेती की जमीन देकर विस्थापित कर दिया है,ओर हमे छोड़ दिया गया है साथ ही महिलाओं ने कहा कि हमारी कुछ जमीन सरकारी कार्य के लिए लोक निर्माण बिभाग ने सड़क बनाने के लिए हमारी जमीन ले ली,ओर शेष खेती की जमीन टिहरी डैम को झील में डूब गई अब हमारे पास खेती करने के लायक कोई भी खेत नही बचे है,

जबकि  टिहरी बांध की झील के कारण रौलाकोट और भल्ड़ियाना गांव के छुटे परिवारों की जमीन झील में डूब गई है, जिसके बदले ग्रामीणों को मुआवजे के नाम पर कुछ नहीं मिला. ऐसे में रौलाकोट भल्ड़ियाना के ग्रामीण झील में डूबी जल-जंगल-जमीन के बदले विस्थापन की मांग कर रहे हैं. साथ ही विस्थापन की मांग को लेकर टिहरी जिला मुख्यालय के पुनर्वास विभाग के मुख्य दरवाजे पर 31 अक्टूबर 2022 से धरने पर महिलाएं विस्थापन की मांग को लेकर सर्द मौसम में धरने पर बैठी हैं,

जिसको लेकर टिहरी जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए,बीते शाम को पुनर्वास बिभाग के ए सी गुप्ता, अधिशासी अभियंता,डी एस नेगी,एई शक्ति चमोली को बुलाकर बैठक की,और महिलाओं की समस्याओं का समाधान निकाला गया,जिसके बाद महिलाओं ने जिलाधिकारी के सकारात्मक पहल पर 75 दिन बाद समाप्त किया,

 टिहरी जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बीती रात को बैठक के बाद  पुनर्वास कार्यालय के बाहर जाकर महिलाओं से वार्ता की ओर उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया और कहा कि महिलाएं अपने  प्रार्थना पत्र के साथ-साथ अपने जमीन के संपूर्ण कागज लगाकर प्रस्तुत करें उसके बाद कागजों की जांच करवाने के बाद  मांगे पूरी की जाएगी ,

धरने पर बैठी महिलाओं ने भी जिलाधिकारी, और पुनर्वास बिभाग के सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया जिसके बाद महिलाएं रात को ही अपने अपने घर चली गई,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here