भू माफियाओं के खिलाफ ग्राम प्रधान ने खोला मोर्चा, मानकों को ताक पर रखकर अन्य राज्यों के लोगों को बेची जा रही है जमीन,

0
743

टिहरी जिले के नरेंद्रनगर तहसील के अंतर्गत खांखर गांव में भू माफियाओं के द्वारा मानकों को ताक पर रखकर बिना अनुमति के कॉटेज का निर्माण किया जा रहा है,जिसका काम गाव के ग्रामीणो ने रुकवाया,

आपको बता दें कि नरेंद्रनगर तहसील के अंतर्गत आमशेरा के समीप बिडोन के ऊपर खाकर गांव में भू माफियाओं ने गरीबों की जमीन सस्ते दामों में खरीदकर बाहरी व्यक्तियों को ऊंचे दामों में बेचकर कॉटेज बनवाया जा रहे हैं साथ ही बता दें कि बिना सरकारी मानकों को ताक पर रखकर बिना दाखिला खारिज और नक्शा पास किए बिना कॉटेज का निर्माण करवाया जा रहा है कॉटेज निर्माण में जो जेनरेटर चलाया जा रहा है उससे जंगल के आसपास धुआं फैल रहा है जिससे पूरा वातावरण दूषित हो रहा है

खांखर गांव के ग्राम प्रधान युद्धबीर सिंह ने इन भूमाफियायो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ग्राम प्रधान ने भू माफियाओं की शिकायत जिला प्रशासन से लेकर शासन प्रशासन मुख्यमंत्री तक  कर दी है ग्राम प्राधन ने शासन प्रशासन और मुख्यमंत्री से इन भू माफियाओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है

ग्राम प्राधन ने इन भू माफियाओं की जांच करने को कह है, कि जो भू माफियाओं द्वारा जमीन खरीद रहै है उनका आधार कार्ड और उत्तराखंड में कब से रहा रहे है और यह सम्प्पति किस नियम के तहत ले रहे है इनकी गहनता से जांच की जाय,

यह भू माफिया अपने आप को उत्तराखंड का निवासी बताकर 250 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन ख़रीदकर बाहरी लोगों को बेच रहे है,भू माफियाओं के द्वारा गांव के गरीब लोगों की जमीन ओने पौने दाम में लेकर बाहरी व्यक्तियों को मानकों को ताक पर रखकर बेच रहे हैं

भू माफियाओं ने खांखर गाव के गरीब ग्रामीण से बहला फुसला कर सस्ते में 6/10 नाली से अधिक जमीन अपने नाम करवा दी ओर सदमे के कारण जमीन बेचने वाला ग्रामीण मर गया,फिर  भू माफियाओं के द्वारा मानकों को ताक पर रखकर नोएडा के तुषार नाम के व्यक्ति को ओर उनके परिवार के सदस्यों को 250-250 वर्गमीटर जमीन बेच दी,ओर इस जमीन का दाखिला खारिज नही हुआ, ओर बिना दाखिला खारिज ओर नक्सा पास किये कॉटेज बनाये जा रहे है,जब हमने जमीन खरीदने वाले व्यक्ति तुषार से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा हमने चम्बा सरस्वती विहार के रहने वाले पवन प्रकाश पुरूषोत्तम से खरीदी है,जिस पर ग्राम प्राधन ने पवन प्रकाश पुरूषोत्तम के मामले में जांच करने की शिकायत की है कि इसका पूरा प्रोफाइल की जांच हो,

आज जैसे ही यहां पर कॉटेज निर्माण किया जा रहा था तो ग्राम प्रधान के साथ-साथ गांव की महिलाओं ने भी मौके पर आकर काम बंद करवा दिया और कहा कि जब तक शासन प्रशासन मौके पर नहीं आता है और इन भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करता है तब तक यहां पर काम नही करने दिया जाएगा,

भू माफियाओं की नजर अब गांव की गरीब  ग्रामीणों की जमीनों पर पड़ी हुई है,लेकिन इन भू माफियाओं पर जिला प्रशासन कोई रोक नही लगा पा रहा है,

वही नरेंद्र नगर के जिलाधिकारी से फोन पर बात हुई तो उपजिलाधिकारी ने कहा कि गांव के ही लोगों ने जमीन बेची है और जिनको जमीन बेची है वह अपना वहां पर काम करवा रहे हैं ग्राम प्रधान की शिकायत आई है इसको लेकर पटवारी को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है

उत्तराखंड में जमीन लेने का नियम,अगर कोई व्यक्ति ऐसा भी है, जिसके पास 12 सितंबर 2003 से पहले उत्तराखंड राज्य में कोई संपत्ति नहीं है. तो उसके लिए एक सीमा बांधी गई है. वह व्यक्ति स्थानीय निकायों में तो जितनी चाहे उतनी जमीन खरीद सकता है, लेकिन निकायों से बाहर वह सिर्फ 250 वर्ग मीटर ही जमीन खरीद पाएगा. इसके साथ ही शर्त यह भी है कि जो व्यक्ति निकायों से बाहर 250 वर्ग मीटर जमीन खरीदता है तो उस व्यक्ति की पत्नी, अविवाहित बेटी व अविवाहित बेटा जमीन नहीं खरीद पाएंगे

उत्तराखंड राज्य में जमीन खरीदने के लिए जो एक्ट साल 2003 में बनाया गया था, वही एक्ट आज भी राज्य में लागू है. इसके साथ ही इस एक्ट में यह भी बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति उत्तराखंड राज्य में पिछले पांच पीढ़ियों से भी रह रहा है और उसकी कोई अचल संपत्ति 12 सितंबर 2003 से पहले नहीं है तो वह व्यक्ति भी नगर निकायों से बाहर 250 वर्ग मीटर से ज्यादा संपत्ति नहीं खरीद सकता है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here