मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त,छत के ऊपर जाकर रुकी मैक्स,

0
277

प्रदेश भर में लगातार सड़क दुघर्टनाओं की कई घटनाएं देखने को मिल रही है वहीं लोक निर्माण विभाग है सड़कों को दुरुस्त करने का नाम नहीं ले रहा है। टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील में देर रात्रि को छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन सड़क से सिलीप होकर घर की छत पर गिर गया। वाहन में सिर्फ चालक ही सवार था, जबकि बताया जा रहा है कि वाहन चालक को सिर पर गंभीर चोट बताई जा रही है। वहीं ग्रामीण केशर सिंह पंवार ने बताया कि छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग की स्थिति काफी खस्ताहाल है, इस सड़क पर जगह जगह दीवारें टूट रखी और गड्ढे पड़े हैं , वहीं मोटर मार्ग पर कही सेफ्टी गार्डर भी नहीं है। वहीं उन्होंने वाहन दुर्घटनाग्रस्त का कारण भी सड़क की टूटी दीवार बताया है। उन्होंने कहा कि खस्ताहाल मोटर मार्ग पर आए दिन कई दुर्घटनाएं हो चुकी है लेकिन लोक निर्माण विभाग कहीं सो रखा है। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते इस तरह के हादसे आए दिन होते रहते हैं

ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से क्रॉस बैरियर लगाने की मांग की पद परंतु किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया साथ ही सड़क के किनारे घटिया तरीके से जो पुस्ते लगाए गए हैं उससे हर समय दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है आज सड़क के किनारे के घटिया तरीके से लगाये पुस्ते पर जैसे मैक्स किनारे की तरफ से निकल रही थी तो पुस्ता टूट गया और पुस्ते के साथ मैक्स सीधे   छत में जा गिरी शुक्र है कि मकान के अंदर सोए हुए लोग बच गए, छत मजबूत होने के कारण मैक्स गाड़ी छत में सुरक्षित खड़ी हो गई और कोई जान माल की हानि नहीं हुई उसके बाद दिन में जेसीबी बुलाकर जेसीबी की मदद से छत के ऊपर खड़ी मैक्स गाड़ी को सड़क तक निकाला गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here