डोबरा चांठी पुल के समीप बने हेलीपैड में पड़ी दरार,डीएम डॉ सोरभ गहरवार ने ठीक करने के दिये निर्देश,

0
240

एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील के ऊपर बने डोबरा चांठी पुल के समीप बने हेलीपैड में पड़ी दरार, इस हेलीपैड का निर्माण लोक निर्माण विभाग चंबा के द्वारा 13 वर्ष पूर्ब किया गया लेकिन हेलीपैड की घटिया निर्माण और घटिया बगुणवत्ता के चलते हेलीपैड में दरार पड़ गई है जिससे यहां पर हेलीकॉप्टर नही उतर सकता,और हेलीकॉप्टर उतरते समय कुछ भी बड़ा हादसा हो सकता है

ग्रामीण शक्ति प्रसाद जोशी ने कहा  शासन प्रशासन को इस हेलीपैड का तुरंत ठीक किया जाना चाहिए, जिससे यहां पर आसानी से इस हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतर सके और यह हेलीपैड इसलिए बनाया गया था कि आने वाले समय में पर्यटक हेलीकॉप्टर के माध्यम से यहां तक पहुंच सकते हैं और डोबरा चांठी पुल के साथनटिहरी झील का आनंद भी ले सके, जंगलों में भीषण आग लगने के दौरान आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर उतर सके , आपदा के समय भी यह हेलीपैड अति महत्वपूर्ण है क्योंकि जब भी कभी कोई आपदा आए तो यहां पर आसानी से हेलीकॉप्टर को उतारकर हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेसक्यू बचाव  कार्य किया जा सकता है यह हेलीपैड चुनाव के समय सबसे ज्यादा व्यस्त रहता है जब नेताओं के द्वारा चुनावी दौरा करते है उस समस्य यह पर उतर कर जनसभा करने के लिए पहुंचते है , यह हेलिपैड उतरने के लिए सबसे सुविधाजनक है

टिहरी के जिला अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग चम्बा और पर्यटन के अधिकारियों को हेलीपेड ठीक करने के निर्देश दिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here