स्पा सेंटरों में पुलिस ने की तबातोड़ छापेमारी,एक दर्जन से अधिक स्पा सेंटरों का किया गया चालान,

0
389
एसएसपी  टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर  के निर्देश पर मुनि की रेती पुलिस द्वारा मुनि की रेती ओर आसपास क्षेत्र के स्पा सेंटरो पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई ,स्पा सेंटरों में अनियमितता मिलने पर एक दर्जन स्पा सेंटरो पर एक लाख बीस हजार रु का चालान करके जुर्माने लगाया,
जिसमे तपोवन क्षेत्र में 40 स्पा सेंटरो ताबड़तोड़ छापेमारी की गई तो कई स्पा सेंटरो में अनियमितता पाई गईं और नियमों का पालन न करने वाले स्पा सेंटरो में 12 स्पा सेंटरो 
1-चरक आयुर्वेदा,
2-दिशा spa सेंटर,
3-यूनिक टच spa center,
4-वैदिक आयुर्वेदा,
5-वरणायम spa सेंटर,
6-नील गंगा spa center,
 7-चक्रा आयुर्वेदा,
8-आयुष आरोग्य,
9-बाबा मसाज सेंटर
10-ईवा spa सेंटर ,
11-अजीजा spa
12- आरोग्य spa सेंटर
 इन 12 स्पा सेंटरों पर एक लाख बीस हजार रुपए के चालान किए गए पुलिस ने सभी SPA सेंटरों के संचालकों को निर्देशित किया गया की SPA सेंटरो के लिऐ जो गाईड लाईन सरकार द्वारा दी गई है उसका पालन करे, भविष्य में यदि कोई अनियमितता पाई गई या कहीं पर भी कोई आपत्तिजनक स्तिथि पाई जाती है तो SPA सेंटर को सील करने के साथ उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
प्रत्येक spa मसाज सेंटर के पालन करना है यह नियम
1,गैलरी में cctv कमेरे,
2,किसी भी सैंटर में क्रोस मसाज नही होगा,
3,महिला व पुरुष के लिऐ अलग अलग प्रवेश द्वार होगा,
4,मसाज करने वाले प्रशिक्षित होने चाहिएं,
5, मसाज सेंटर में काम करने वाले प्रत्येक वयक्ति का सत्यापन कराना अनिवार्य है
.6 मसाज करने वालो का मैडिकल प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा,
7.सभी spa सेंटरो का पंजीकरण अनिवार्य है
8. किसी भी spa सेंटर में 18वर्ष से कम आयु के कोई भी वर्कर नही रखे जायेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here