चम्बा टनल में पड़ी दरार,शहरवासियों में डर,भूबैज्ञानिको से टनल की जांच करने की मांग उठी,

0
421

ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर बनी पहली टनल में कई जगहों पर दरार पड़ने से चंबा शहर वासियों में डर का माहौल बन गया है

आपको बता दें कि यह टनल टिहरी जिले के चंबा शहर के नीचे बनाई गई है और चंबा इस टनल के ऊपर चंबा शहर बसा हुआ है जहां पर की 5 हजार से अधिक आबादी रहती है और इस टनल में दरार पड़ने से 5 हजार लोगों की जान खतरे की जद में आने की संभावना बन गई है परंतु इस किसी का ध्यान नहीं गया सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि इस टनल में घटिया निर्माण किया गया है जिसके चलते टनल में दरारें पड़ चुकी हैं, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चंबा टनल में पड़ी दरार को लेकर जिला प्रशासन से मांग की है कि इस टनल की जांच भूगर्भ वैज्ञानिकों से करवाई जाए

इस टनल से गंगोत्री यमुनोत्री की यात्रा पर आने जाने वाले पर्यटकों के लिए बनी है पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड परियोजना की बड़ी सफलता मिली है तो वही टिहरी जिले के चंबा के पास बीआरओ के द्वारा चंबा के मंजयूड गांव से गोल्डी गांव तक 440 मीटर लंबी टनल बनाई गई है और अब इस टनल से सीधे गंगोत्री यमुनोत्री जाने वाले यात्री बिना जाम के आ जा सकते हैं

लेकिन आजकल इस टनल में कई जगहों पर दरार पड़ गई है जिससे चंबा शहर वासियों में डर का माहौल बना है चम्बा शहरवासियों ने कई बार इस टनल को बनाने का विरोध भी किया चंबा शहर वासियों ने कहा कि इस टनल को चंबा शहर के नीचे के बनाने के बजाय दूसरी जगह से बनाया जाए ताकि चंबा शहर सुरक्षित रह सके और आज चम्बा शहरवासियों की बात सत्य होती नजर आ रही है,  यह टनल चंबा शहर के नीचे से बनाई गई है जिसमें कई जगहों पर बड़ी-बड़ी दरार पड़ गई है आश्चर्य की बात है किस टनल में दरार पड़ने के बाद इस टनल की देखरेख करने के लिए अभी तक ना तो बीआरओ के अधिकारी पहुंचे और ना ही इस टनल का निर्माण करने वाली भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी पहुंची जबकि निर्माण कार्य करते समय यह अनुबंध हुआ था कि 3 साल तक टनल में किसी भी तरह की कोई दिक्कत या नुकसान होगा तो उसकी भरपाई निर्माण दाई कंपनी इसकी भरपाई करेगी लेकिन अभी तक भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा इन दरारों का कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया

आपको बता दें कि यह टनल ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत जिले के चंबा शहर में ऑस्ट्रेलियन टेक्नोलॉजी मेथड से 440 लंबी सुरंग बनाई गई है उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क पर बनने वाली सबसे बड़ी और पहली सुरंग है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here