जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स पदक विजेता खिलाड़ी शालिनी और ऋषभ का ग्रामीणो ने किया स्वागत,

0
492

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में संपन्न हुई राष्ट्रीय खेलो इंडिया विंटर गेम्स व नेशनल विंटर गेम्स की स्नो स्कीइंग और स्नो शू प्रतियोगिता में तीन-तीन पदक जीतने वाली प्रतापनगर ब्लॉक के चौंधार गांव निवासी शालिनी राणा और साथी खिलाड़ी ऋषभ रावत का गांव पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया। बीते माह संपन्न हुई  प्रतियोगिता में टिहरी जिले की शालिनी ने 400 मीटर, 800 मीटर और 10 हजार मीटर स्नो स्कीइंग व स्नो शू प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया। चौंधार गांव निवासी शालिनी वर्तमान में गांव के साथ-साथ देहरादून में निवासरत हैं। उनके पिता राम सिंह राणा सेना से सेवानिवृत्त हैं जबकि मां सरिता राणा गृहणी हैं। शालिनी वर्तमान में एसजीआरआर स्कूल देहरादून में कक्षा 12वीं की छात्रा है। शालिनी के बहन आंचल और भाई विवेक भी वहीं पढ़ाई करते हैं।  शालिनी और उनके साथ ही उक्त प्रतियोगिता में तीन पदक जीतने वाले पौड़ी के ऋषभ रावत का गांव पहुंचने पर लोगों ने ढोल-दमाऊ से भव्य स्वागत किया। उन्होंने बताया कि स्नो स्कीइंग का उन्हें बचपन से शौक रहा है। वह इसी क्षेत्र में करियर बनना चाहती हैं।

जम्मू कश्मीर गुलमार्ग में आयोजित राष्ट्रीय खेलों इंडिया नेशनल विंटर गेम्स स्नो स्कीइंग और स्नो शू
में 400, 800 एवम 10 हजार मीटर में उत्तराखण्ड के लिए तीनों प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रह कर रजत पदक जीत उत्तराखंड के साथ साथ भारत का नाम रोशन किया है

वही यमकेश्वर ब्लाक पौड़ी गढ़वाल का नाम रोशन करने वाले ऋषभ रावत ने 800 मीटर में गोल्ड मैडल पहला स्थान,1500 मीटर में सिल्वर मैडल दूसरा स्थान,10,000 मीटर में ब्रॉन्ज (कांस्य) मैडल तीसरा स्थान जीता,

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में शालनी राणा और ऋषभ रावत ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है और आज शालनी राणा आज अपने गाव चोंधार पहुंची जहां पर ग्रामीणो ने ढोल दमाऊ के साथ जोरदार स्वागत किया गया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here