टिहरी डीएम मयूर दीक्षित ने बरसात में सभी अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

0
211

टिहरी जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते कई जगहों पर सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई हैं घटिया निर्माण के चलते यहां सड़क एक बारिश भी नहीं झेल पाई, जिसका जीता जागता उदाहरण डोबरा चांठी पुल से लेकर लंबगांव मोटर मार्ग की ही, बारिश के समय इस सड़क पर चलना जान खतरे में डालना जैसा है डोबरा चांठी पुल से लेकर लंबगांव तक मोटर मार्ग की हालत खस्ताहाल होने पर टिहरी डीएम ने सख्त होकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ठीक करने के सख्त निर्देश दिए हैं,

वही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जैसे ही रोड का मामला मेरे संज्ञान में आया है और इस मामले में संबंधित विभाग को तत्काल ठीक करने करने के साथ सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए ठीक करने के निर्देश दे दिए हैं और जल्दी ही इसे ठीक कर दिया जाएगा ,जिले की जो भी अन्य सड़कें हैं या किसी भी तरह की सड़कों का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है उनके संबंध में अगले सप्ताह सभी अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है जो सड़क से संबंधित विभाग हैं उन सभी को बैठक में बुलाया गया है और उन सड़कों की पूरी रिपोर्ट मांगी जाएगी और जो किसी भी तरह से बंद हैं

आजकल लगातार हो गई बारिश को लेकर डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि बरसात के समय में और आपदा की दृष्टि से टिहरी जिला संवेदनशील है और इसमें टिहरी जिले में जो भी बारिश के आंकड़े होते हैं या रोड बंद होने का हो और उसको प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हैं और जो भी सड़कें बंद होती हैं उनको खोलने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाती है और सभी अधिकारियों को अलर्ट मूड में रहने को कहा गया है और सभी लोग संपर्क में हैं और जो भी सड़कें बंद हैं बंद है उन्हे जल्दी से जल्दी सड़क को खोलने की कार्रवाई करें

झील के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाती है टिहरी जिले का आपदा कंट्रोल इसे मॉनिटरिंग करता है और झील के आसपास जो भी ग्रामीण क्षेत्र हैं और जो गांव में रहते हैं उनको सतर्क रहने के निर्देश भी दिए गए हैं और लगातार टिहरी झील के जलस्तर पर नजर रखी जाती है किसी भी तरह की कोई समस्या बरसात में आती है तो उसके लिए जिला प्रशासन ठोस कदम उठाने के लिए तैयार है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here