टिहरी डीएम मयूर दीक्षित ने कावड़ यात्रा व्यवस्था का लिया जायजा, कांवड़ यात्रा रूट क्षेत्रों का किया निरीक्षण।

0
147

कावड़ यात्रा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने जनपद क्षेत्रांतर्गत कांवड़ यात्रा रूट क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण।

कावड़ यात्रा को सरल, सुगम, सुरक्षित, व्यवस्थित और सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी ने दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी रहे मौजूद।

जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित द्वारा बुधवार को मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत कांवड़ यात्रा रूट क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने जानकी पुल, मुनिकीरेती, तपोवन घाट, रामझूला पुल, लक्ष्मण झूला पुल आदि कांवड़ यात्रा रूट क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कावड़ यात्रा को सरल, सुगम, सुरक्षित, व्यवस्थित और सफल बनाने हेतु कावड़ यात्रा क्षेत्र, जल पुलिस, एसडीआरएफ, संभावित कावड़ यात्रा क्षमता, शौचालयों, पार्किंग आदि की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने घाटों पर सुरक्षा चैन लगाने, नदी के जल स्तर पर निरंतर निगरानी रखते हुए चेतावनी प्रसारित करते रहने, कार्मिकों को ड्यूटी पर तैनात रहने, पुल पर टूट फुट होने पर तत्काल ठीक करने और घाटों पर निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पुलों पर व्यू कटर लगाने को भी कहा गया ताकि यात्रियों को पुल पर फोटो लेने से रोका जा सके और पुल पर पुल क्षमता से अधिक यात्री न रहे और आवागमन व्यवस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here