डीएम,पुनर्वास निदेशक मयुर दीक्षित ने लिया भल्डगाव की समस्याओं का संज्ञान,

0
242

उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत भल्ड गाव के ग्रामीण 8 दिनों से टिहरी झील के किनारे विस्थापन की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं और टिहरी झील का पानी आज रात तक धरना स्थल पर पहुंचने वाला है, जिसको लेकर टिहरी डीएम/ पुनर्वास निदेशक मयूर दीक्षित ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुनर्वास विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को ग्रामीणों से वार्ता करने के लिए मौके पर भेजी है जो ग्रामीणो से  लगातार बात कर रही है और ग्रामीणों को विस्थापन पर कहा कि इस प्रकरण पर जो ग्रामीण धरना दे रहे हैं उनसे लगातार बात हो रही है पुनर्वास विभाग और जिला प्रशासन की टीम कल भी और आज भी ग्रामीणों से बात करने के लिए मौके पर है और आज भी हमारी टीम मौके पर है इसमें हमारे जितने भी प्रयास हैं ग्रामीणों की जो भी मांग है उस बारे में टीएचडीसी के अधिकारियों से बात करा कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा और हमारी टीम लगातार ग्रामीणों से बात कर रही है साथ ही उत्तरकाशी जिला प्रशासन से भी हमारी बात हो रही है जल्दी ही हम सब पुनर्वास विभाग, टिहरी जिला प्रशासन,टीएचडीसी और ग्रामीणों की एक बैठक की जाएगी जिसमें सभी समस्याओं का समाधान के लिए रास्ता निकाला जाएगा, साथ ही इस बीच हम एक कमेटी बनाने जा रहे हैं जो गांव  सर्वे करने का काम करेगी साथ ही पुनर्वास विभाग में जो लटके मामले हैं उनका समाधान किया जाएगा अगले हफ्ते जिला प्रशासन और पुनर्वास निदेशक की टीएचडीसी के अधिकारियों के साथ एक बैठक होनी है जिसमे सभी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा

बाइट मयुर दीक्षित डीएम/पुनर्वास निदेशक टिहरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here