टिहरी डीएम के आश्वासन पर भल्डगाव के ग्रामीणों ने दो दिन के लिए स्थगित किया टिहरी झील में जल समाधि लेने का फैसला

0
266

टिहरी डीएम के आश्वासन पर भल्ड गाव के ग्रामीणों ने दो दिन के लिए स्थगित किया टिहरी झील में जल समाधि लेने का फैसला,मंगलवार को ग्रामीणों की होगी जिला प्रशासन और टीएचडीसी के अधिकारियों के साथ बैठक

टिहरी और उत्तरकाशी जिले की सीमा पर बसा भल्डगांव के ग्रामीण विस्थापन की मांग को लेकर आज 9 दिनों से भल्डगाव के नीचे खतरनाक पहाड़ी पर टिहरी डैम की झील के किनारे विस्थापन की मांग को लेकर धरने पर बैठे है,और आज भल्ड गाव की ग्रामीणो ने शासन प्रशासन को टिहरी झील में जल समाधी लेने की चेतावनी दी थी,

और टिहरी झील का जलस्तर दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है टिहरी  झील का पानी आज धरनास्थल पर पहुंचा,जिससे धरनास्थल पर बैठे ग्रामीणो की जान माल की सुरक्षा की समस्या उत्पन्न हो गई,

ग्रामीणो द्वारा जल समाधी की चेतावनी पर ग्रामीणो की सुरक्षा को लेकर टिहरी डीएम व पुनर्वास निदेशक मयुर दिक्षीत और उत्तरकाशी डीएम ने ग्रामीणो की समस्याओं का संज्ञान लिया,शासन प्रशासन की पूरी टीम पुलिस बल के साथ ग्रामीणो की सुरक्षा के लिए धरनास्थल पर पहुंची,शासन प्रशासन की तरफ से एसडीएम मीनाक्षी पटवाल,पुनर्वास बिभाग से अधिशासी अभियंता धीरेंद्र नेगी, शक्ति चमोली ने ग्रामीणो से जल समाधि रोकने के लिए बात की, उसके बाद ग्रामीणो से धरना खत्म करने के लिए वार्ता की गई जिस पर ग्रामीणो ने बड़ी मुश्किल से जिलाधिकारी के अधिकारी के आश्वासन पर जल समाधि का कार्यक्रम 2 दिन के लिए स्थगित किया है ग्रामीणों ने कहा कि मंगलवार को आने वाले मंगलवार को आने वाले 2 दिन बाद मंगलवार को जिलाधिकारी और टिहरी बांध परियोजना के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की एक बैठक करवाई जाएगी जिसमें ग्रामीणो की समस्या के समाधान का सकारात्मक पहल होती है तो जल समाधि और धरना समाप्त कर दिया जाएगा और अगर वार्ता विफल रहती है तो आने वाले बुधवार को ग्रामीण टिहरी झील में जल समाधि ले लेंगे,

धरने पर बैठे भल्डगांव के पूर्व प्रधान कमल सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता सागर भंडारी के साथ साथ ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि हम लगातार लगातार 20 सालों से विस्थापन की मांग करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक विस्थापन नहीं किया गया जबकि भूगर्भ वैज्ञानिकों ने अपनी रिपोर्ट में साफ-साफ लिखा है कि रोलाकोट नकोट भल्डगांव खतरे की जद में है, जबकि पुनर्वास विभाग ने रौलाकोट, नकोट,का विस्थापन कर दिया और भल्डगांव को छोड़ दिया इसलिए हमें मजबूर होकर टिहरी झील के किनारे अपनी जान जोखिम में डालकर धरने पर बैठना पड़ा, साथ ही ग्रामीणों ने कह कि जिलाधिकारी के आश्वासन जल समाधि और धरना दो दिन के लिए स्थगित किया गया है अगर दो दिन बाद मंगलवार को बैठक में सकारात्मक बात नहीं बनती है तो गाव के ग्रामीण फिर से जल समाधि लेंगे,

एसडीएम मीनाक्षी पटवाल ने कहा कि धरने पर बैठे भल्डगांव के लोगों से वार्ता की गई और वार्ता में ग्रामीणों ने दो दिन के लिए धरना स्थगित किया है मंगलवार को जिला प्रशासन के साथ और टिहरी बांध परियोजना के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की एक बैठक रखी गई है तब तक के लिए ग्रामीणो ने धरना स्थगित कर दिया है

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here