आल सेंट कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का डीएम मयुर दीक्षित ने किया शुभारंभ,

0
490

नई टिहरी आल सेंट कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छोटे बच्चो से ने अपने नाच गानों से सबक दिल जीत लिया,इस कार्यक्रम में टिहरी बसने से लेकर टिहरी डेम बनने तक कि पूरी कहानी नाटक के माध्यम से कार्यक्रम में आये दर्शकों को दिखाया,

कार्यक्रम का शुभारंभ टिहरी जिले के डीएम मयुर दीक्षित ने दीप जलाकर किया और डीएम ने कहा मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मुझे आज इस कार्यक्रम में आने का अवसर मिला और यह पर बच्चो के द्वारा जो कार्यक्रम किये गए है उससे मन गदगद हो गया,*आल सेंट कॉन्वेंट स्कूल जिस तरह से बच्चो के प्रति अच्छा कार्य कर रहा है वह तारीफे काबिल है,में स्कूल प्रबंधन को बहुत बहुत बधाई देता हूं*,

साथ ही कार्यक्रम में आये बच्चो के माता पिता अपील की है कि वह बच्चो पर अपनी इच्छओं को न थोपे,बच्चों का मन जिस फील्ड में है उसी फील्ड में भेजें, औऱ सभी बच्चो के पेरेंट्स को अपने बच्चो पर नजर रखे,ओर नशे से दूर रखें,

जिला मुख्यालय के ऑल सेंट्स कान्वेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमो की छटा बिखेरी। उत्कृष्ट अंक हासिल करने वालों को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। वहीं आईसीएसई की नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता में यूपी-उत्तराखंड की उपविजेता टीम के एक मात्र खिलाड़ी पार्थ सेमवाल और साइंस एग्जिविशन में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को भी प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
मंगलवार को कान्वेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, बिजनौर और गढ़वाल संभाग के विशप विंसेंट नेल्लीपरामबिल और जिला अस्पताल बौराड़ी के सीएमएस डॉ. अमित राय ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। डीएम ने कहा कि कान्वेंट स्कूल पहाड़ी क्षेत्रो में भी बेहतर गुणवत्ता और तकनीकीपरक शिक्षा दे रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अपनी इच्छाओं को अपने पाल्यों पर न थोपें, बल्कि उन्हें अनी मन के अनुसार फील्ड चुनने दें। साथ ही बच्चों को नशा से दूर रहने की अपील की। स्कूल के प्रबंधक फादर सबस्तीन, प्रिंसिपल सिस्टर मारिया ने स्कूल की प्रगति रिपोर्ट, भविष्य के कार्यक्रमों की जानकारी दी। स्कूल हेड गर्ल अनामिका सजवाण, हेड बॉय अर्पित सजवाण ने मार्च पास्ट के साथ बैंड की अगुवाई की। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने लीड ओ-कांइडली लाइट, स्वागत का श्रीमान की मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं डांस ड्रार्मा, गढ़वाली और पंजाबी तड़का, गरबा और उत्तराखंडी संस्कृति के कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। विज्ञान महोत्सव में उत्कृष्ट मॉडल का प्रदर्शन किया गया, सर्वश्रेष्ठ मॉडल वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर फादर जोश वर्गेस, फादर बिजू, फादर अनिल, फादर पिम्मो, रविंद्र सेमवाल, विक्रम कठैत, भागवत रौतेला, सोमेन मुखर्जी, लाजवंती रौथाण, पिंकी उनियाल, तेज डोभाल, शिखा राजपाल मौजूद थे।

बाइट मयुर दीक्षित डीएम टिहरी
बाइट सी बी सबस्तीन फ़ादर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here