टिहरी में बैंको की मनमानी से सीएम की स्वरोजगार वाली योजनायें नही उतर पा रही है धरातल पर,बेरोजगार परेशान,

0
211

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने पुष्कर सिंह धामी के द्वारा उत्तराखंड के बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें बेरोजगार युवक योजनाओं का लाभ लेकर अपना रोजगार कर सकते है लेकिन बैंको के मनमानी औऱ कठोर फोरमल्टी के चलते सरकार के द्वारा बेरोजगारों के लिए बनाई गई स्वरोजगार योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं जिस कारण बेरोजगार युवक परेशान होकर योजनाओं का लाभ लेना छोड़ देते है,

उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री ने सभी बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश के सभी बैंक बेरोजगारों को आसानी से रोजगार के लिए लोन की सुविधा दें, लेकिन टिहरी जिला मुख्यालय में स्थित बैंक सीएम की योजना पर लोन देने में के नाम पर कई फोरमल्टी का हवाला देकर मनमानी कर रहे है जिससे बेरोजगार युवक योजनाओं का लाभ लेने छोड़ देते है, जिस कारण बेरोजगार सीएम के द्वारा चलाई जा रही रोजगार योजनाएं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं

मुख्यमंत्री के आवास एवं वित्त सचिव डॉ सुरेंद्र नारायण पांडे ने टिहरी जिला मुख्यालय में अधिकारियों औऱ सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की,जिसमे बैंकों के द्वारा बेरोजगारों को लोन देने में आनाकानी करने को लेकर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि, की सभी बैंक सीएम के द्वारा चलाई जा रही रोजगार योजनाओं को लेकर बैंक सरलीकरण करते हुए आसानी से लोन सुबिधा प्रदान करें, अन्यथा जिन बैंको की शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ शासन स्तर पर कार्यवाही की जाएगी,

बैठक में आए कई बेरोजगार लोगों ने सचिव के सामने बैंकों की मनमानी को लेकर शिकायतें भी की और कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई गई रोजगार योजनाओं पर बैंक आसानी से लोन नहीं दे रहा है और कई फोरमल्टी मांग रहा है जिस कारण लाभ नही मिल रह है,बेरोजगारों का कहना था कि अगर हमारे पास योजनाओ को चलाने के लिए सारी फोरमल्टी होती तो फिर हमें सरकार और बैंक के पास जाने की जरूरत ही नही थी,हम खुद ही अपने संसाधनों से रोजगार चलाते और बैंक के द्वारा मांगी गई फोर मल्टी पूरी होती तो उन्हें लोन लेने की आवश्यकता नहीं थी,

डीएम मयुर दीक्षित ने भी सभी बैंकों को कड़े निर्देश दिए है कि वह सीएम की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए बेरोजगारो को आसानी से लोन सुबिधा दें, बैंको के खिलाफ शिकायत मिलने पर कड़ाई से कार्यवाही की जाएगी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here