बिग ब्रैकिंग,महिला ने विधायक पर लगाया आरोप ,कह मेरे बच्चे का किया जाय डीएनए टेस्ट,फिर सच्चाई आएगी सामने

0
1391

भगवान सिंह की स्पेशल रिपोर्ट🎯

द्वाराहाट विधायक महेश नेगी की पत्नी  रीता नेगी द्वारा एक विवाहित महिला प्रीती बिष्ट पर लगाये गये ब्लैक मेलिंग के आरोप को प्रीति बिष्ट ने खारिज करते हुए अपना एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि विधायक द्वारा पिछले 2 वर्षों से शारीरिक संबंध है जिससे हमारी एक बच्ची भी है ओर मेरी कोर्ट से मांग है कि मेरी बच्ची का डीएनए टेस्ट कोर्ट के द्वारा  करवा लिया जाए जिससे दूध का दूध पानी का पानी साफ हो जाएगा कि यह बच्ची विधायक नेगी की ही है मैं डीएनए करवा कर अपनी बच्ची को उसका हक ओर पिता का नाम दिलवाना चाहती हूँ.

लेकिन विधायक महेश नेगी की पत्नी  रीता नेगी ओर उनके परिवार के द्वारा हमे परेशान किया जा रहा है हमे अपनी और अपने बच्चे की जान को खतरा भी है

पीड़ित प्रति बिष्ट ने पुलिस के रवैये पर भी सबाल खड़े करते हुए कहा मैं भी देहरादून में ही रहती हूँ आज मुझे कोरोना टेस्ट के बहाने नेहरू कालोनी  पुलिस चौकी ले जाया गया जहाँ  पर मेरे ऊपर दबाव भी बनाया गया और मीडिया से भी बात नही करने दी गयी, वंही महिला ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की माँग  की है. 

video
play-sharp-fill

सबसे बड़ा सवाल है कि महिला साफ साफ कह रही है कि कोर्ट के माध्यम से मेरी बच्ची का डीएनए टेस्ट करवा दो सारी सच्चाई सामने आ जायेगी,

वेसे तो उत्तराखंड राज्य में महिला उत्पीडन रोकने के लिए कई महिला सामाजिक संग़ठन बने है लेकिन इस मामले में सबने अपनी आंखें बंद की हुई है,आखिर कौन सामाजिक संगठन है जो इस महिला की मदद को आगे आती है

विधायक महेश नेगी

इस खबर को महिला की वीडियो के आधार पर प्रसारित की गई है , हम खबर की पुष्टि नही करते

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here