ITBP के आई.जी.के खिलाफ केम्पटी पुलिस थाने में हुआ मुकदमा दर्ज,शिकायत कर्ता मीडिया से कुछ भी बोलने से कर रहा है ईनकार,

0
757

ब्रेकिंग टिहरी जिले के धनोल्टी विधानसभा के अंतर्गत केंपटी फॉल पुलिस थाने में आईटीबीपी के आईजी संजीव रैना DIGMO-Plot no 8 भिलाई दुर्ग छत्तीसगढ़ भिलाई दुर्ग नगर छत्तीसगढ़ भारत,और उसकी पत्नी बबिता रैना H NO 701 ITBP सोसायटी ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश बेटा हिमनील रैना नालासर रंगारेड्डी तेलंगाना आंध्रप्रदेश भारत के खिलाफ जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में एफ आई आर दर्ज की गई है

देहरादून के अमन विहार निवासी सतवीर यादव के द्वारा एफ आई आर दर्ज करवाई गई है,जिसकी विवेचना अधिकारी नंदलाल रूढ़ि कर रहे है,

बताया जा रहा है कि आइटीबीपी के आईजी ने अपने ही अनुसेवक के नाम से 750 वर्ग मीटर जमीन खरीदी ओर फिर अपने अनुसेवक से अपने व अपने परिजनों के नाम 250,250 बर्ग मीटर जमीन ट्रांसफर करा दी जिसकी जांच की गई और जांच में सही पाया गया जबकि बाहरी व्यक्ति उत्तराखंड में सिर्फ 250 वर्गमीटर जमीन ही खरीद सकता है,

जिस दौरान यह जमीन खरीद-फरोख्त की गई उस समय आईजी देहरादून में स्थित सीमा द्वार में तैनात थे

शिकायत सतबीर यादव  बी 204 अमन अपार्टमेंट अमन विहार सहस्रधारा रायपुर देहरादून निवासी ने की है जिस पर आईटीबीपी के आईजी संजीव रैना व बबिता व हिमनील रैना के खिलाफ 420 120 b 181 668 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है,

जब मीडिया ने इस मामले की जानकारी शिकायत कर्ता सतबीर से लेनी की कोशिश  कि आईजी ने किस वर्ष यह जमीन ली तो शिकायत कर्ता सतबीर यादव ने कहा कि सारी जानकारी में नही दे सकता आप पुलिस से लो मेने पुलिस को सब दे रखा है इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सतबीर इस मामले में कोई भी जानकारी देने से आनाकानी कर रहा है,

अब देखना है कि आई जी के सामने आने पर यह केश किस तरफ मोड़ लेता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here