सर्दियो को देखते हुए बौराड़ी बस अड्डे में रेन बसेरा का डीएम इवा आशीष ने किया निरीक्षण 

0
473

कहते है कि जब अधिकारी को जनता की चिंता है तो फिर जनता सुखी रहती है ऐसा ही कुछ कर रही है आजकल टिहरी की तेज तर्रार जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव जो सर्दियो को देखते हुए गरीब लोगों की चिंता है जिसको लेकर रेन बसेरा के निरीक्षण किया, ताकि सर्दियो में गरीब लोगों को दिक्कत न हो,

टिहरी की तेज तर्रार डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने नई टिहरी के बौराड़ी अंतराज्यीय बस अड्डे का निरीक्षण किया सर्दियो के मौसम को देखते हुए बस अड्डे में स्थित रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया साथ ही नगर पालिका को निर्देश दिए  बस अड्डे में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए,निरीक्षण के दौरान कह कि बस अड्डे के खाली जगह के उपयोग किस तरह से किया जा सके जिससे नगर पालिका की आमदनी बढे,

video
play-sharp-fill

जिलाधिकारी नगरपालिका के रैन बसेरे की व्यवस्थाओं को देखकर संतुष्ट दिखे और साथ ही कहा कि नई टिहरी शहर में जाम को देखते हुए सड़क के किनारे आड़े तिरछे तरीके से वाहनों को लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही सड़कों के किनारे हो रहे अतिक्रमण पर भी कार्यवाही की जाएगी,

नगर पालिका परिषद टिहरी और उप जिलाधिकारी टिहरी को कह की  शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुए लगाम लग सके और सड़कों के किनारे लगा रहे आज बहनों को सही तरीके से पार्किंग की जा सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here