देहरादून विकास भवन के बाहर बह रही है विकास की गंगा, विकास भवन के बाहर फैली गंदगी पर बिफरे विधायक खजान दास।

0
229

देहरादून  स्मार्ट सिटी के नाम पर राजधानी देहरादून को विकसित करने का दावा खुद विकास भवन देहरादून के सामने सड़को पर बहता हुआ नज़र आया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम से चंद कदम की दूरी पर सड़क में बहते गंदे पानी को देखकर स्थानीय राजपुर रोड विधायक खजान दास इस कदर नाराज हुए की डीएम देहरादून और सीडीओ देहरादून को मौके पर ले जाकर मोके की हालात से अवगत करवाया। साथ ही एक हफ्ते के भीतर सड़क को दुरस्त नही किया गया तो फिर किसी भी हद तक जाने की भी बात कह डाली।

वहीं स्थानीय लोगो का आरोप है की लगातार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार विभाग सुध नहीं लेता। साफ है की विकास की गंगा विकास भवन के बाहर ही बह रही है।

दूसरी तरफ डीएम देहरादून आर राजेश कुमार का कहना है की वो लगातार लापरवाही बरतने वाले विभागों और अधिकारियों से जवाब तलब कर रहे है। साथ ही इस मामले को लेकर भी संबंधित विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाकर बोला गया है की एक सप्ताह के भीतर इसको ठीक किया जाए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here