अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बादशाहीथौल के छात्रों ने लगाया कुलपति पर पहाड़ विरोधी होने का आरोप,

0
219

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बादशाहीथौल परिसर के कार्यकर्ताओं द्वारा टिहरी परिसर के निदेशक का घेराव किया गया। छात्रों द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर निदेशक के माध्यम से कुलपति को दस सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन दिया । मांगे पूरी ना होने पर छात्रसंघ ने 7 दिन का समय विश्वविद्यालय को दिया है यदि छात्रों की मांगे पूरी नहीं होती है तो छात्र उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। छात्रों द्वारा कुलपति पर पहाड़ विरोधी होने का आरोप लगाया गया तथा मांगे पूरी ना होने पर टिहरी परिसर को श्री देव सुमन का परिसर बनाने के लिए आमरण आंदोलन करेंगे।

ज्ञापन देने वालों में पूर्व छात्र संघ महासचिव प्रदीप सजवान, पूर्व छात्र संघ महासचिव बृजेश खाती, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित सजवान, पूर्व छात्र संघ महासचिव सचिन सजवान, प्रदीप सजवान, बृजेश खाती, अमन सजवान, पीयूष कुमाई,दीपक गुनसोला, गौतम मखलोगा, अंकित रमोला, लोकेश तोपवाल, शुभम राणा, हिमांशु डौंडिया, अभिषेक रमोला, कृष्णा राज आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here