द्रोपदी के डांडा में एवलांच की चपेट में आये टिहरी के युवक रोहित भट्ट पहुंचा सकुशल घर

0
521

टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पोखाल के रोहित भट्ट उम्र 21 ट्रेकिंग करने उत्तरकाशी के द्रोपदी डांडा गए थे द्रोपदी के डांडा में एवंलांच हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गए थे,13 सितम्बर2022 को रोहित भट्ट निम के कैंप में थे और 5 अक्टूबर को सुबह 3:15 पर द्रौपदी का डंडा के लिए रवाना हुए जिसमें 34 ट्रेनी और 7 प्रशिक्षक शामिल थे करीब 17000 फीट की ऊंचाई पर 8:45 पर बर्फीले तूफान के एवलांच में बुरी तरह से घायल हो गए, उत्तरकाशी प्रशासन ने रोहित के पिता को एवलांच में फंसे होने की खबर दी इसी 4 अक्टूबर को रोहित के बड़े भाई की शादी थी शादी में कोई बड़ी व्यवधान ना पड़े यह सोचकर रोहित के पिता ने या खबर घर में किसी भी सदस्य को नहीं बताई पिता ने हिम्मत और साहस के साथ अपने बड़े बेटे की शादी की रस्म पूरी की और 5 अक्टूबर की रात्रि को ही उत्तरकाशी के लिए चल पड़े उत्तरकाशी पहुंचकर घायल बेटे रोहित को देखकर उनकी खुशी देखने लायक थी तो वही एवलांच में मरने वाले युवकों के प्रति दुख भी था,

रोहित भट्ट ने कहा कि वह इस एवलांच के आने से बुरी तरह घायल हो गया था मगर रेस्क्यू टीम ने तत्परता दिखाते हुए रोहित को घायल अवस्था में उत्तरकाशी पहुंचाया भट्ट ने रोहित रोहित भट्ट ने रेस्क्यू टीम का भी धन्यवाद अदा किया कि वह समय पर रेस्क्यू करने पहुंचे

रोहित ने अपने कुलदेवता इष्ट देवता को का शुक्रिया करते हुए कहा कि मैं उनकी कृपा से सकुशल घर पहुंच गया हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here