नवदुर्गा मंदिर में किया गया भजन कीर्तन, जानिये क्यों ?

0
170

उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों की 17 दिन बाद सकुशल वापसी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां नवदुर्गा मंदिर बौराड़ी में विशेष सामूहिक पूजा अर्चना की। कहा कि विज्ञान के साथ-साथ देवी-देवताओं के आशीर्वाद से यह मुश्किल ऑपरेशन पूरा हो सका। बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नवदुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना और हवन, पाठ कर सिलक्यारा टनल से 41 मजदूरों की सकुशल वापसी पर देवी-देवताओं और वैज्ञानिकों, इंजीनियरों का आभार जताया। कहा कि स्थानीय बौखनाग देवता की पूजा अर्चना के बाद ही वहां रेस्क्यू कार्य आसानी से संपादित हो पाया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम पुष्कर सिंह धामी, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस सहित सभी एजेंसियों का भी आभार जताया। इस मौके पर जिला महामंत्री राजेंद्र जुयाल, उदय रावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र बेलवाल, खेम सिंह चौहान, जाखणीधार ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, मंडल अध्यक्ष गोपीराम चमोली, सभासद विजय कठैत, शीशराम थपलियाल, राजेश डिंयूडी, जयेंद्र पंवार, विनीत उनियाल, छात्रसंघ अध्यक्ष युवराज सिंह शाह, पंचम तोपवाल, प्रभू लाल सकलानी, उर्मिला राणा जी, लीला मखलोगा, अनीता कंडियाल मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here