टिहरी डैम के पीएसपी में फिट की गई फ्रांस से लाई गई स्फेरिकल वाल्व

0
276

टिहरी डैम के पीएसपी प्लांट के अंदर फिट की गई फ्रांस से लाई गई 430 टन की स्फेरिकल वाल्व यूनिट,टीएचडीसी के लिए गौरब का दिन टीएचडीसी के अधिकारियों में ख़ुशी की लहर है

आपको बता दे कि एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध डैम में पंप स्टोरेज प्लांट का कार्य चल रहा है जिसमें आज फ्रांस से लाया गया 430 टन का स्फेरिकल वाल्व फिट किया गया जिसका 4 मीटर व्यास है
स्फेरिकल वाल्व का महत्वपूर्ण योगदान बिजली जेनरेशन और पंप
करने में रहेगा, साथ ही टिहरी पीएसपी की एक पूरी यूनिट को फ़्रांस से आयात किया गया है और पीएसपी की अन्य तीन यूनिट को गुजरात के वडोदरा शहर से मैक इन इंडिया के तहत डिवेलप एवं ट्रांसपोर्ट किया गया है,

पंप स्टोरेज प्लांट के बनने से टिहरी डैम के टनल से बिजली पैदा करके बाहर जा रहे पानी को वापस टिहरी झील में भेजेगा,जो अपने आप मे बेहद खास रहेगा,और भविष्य में कभी भी अगर टिहरी झील में पानी कम रहता है तो पीएसपी के माध्यम से टनल से बाहर निकल रहे पानी को टिहरी झील में वापस भेज कर विद्युत उत्पादन में कोई कमी नहीं आने देगा,

*टिहरी डैम के अधिशासी निदेशक एल पी जोशी ने कहा* कि पीएसपी यानी पंप स्टोरेज प्लांट में 250 मेगावाट की चार यूनिट है जिसमे एक यूनिट एमआईबी है जिसको आज अपनी जगह पर फिट किया गया है इसका मुख्य कार्य पानी को रनर पर स्काई करता है इससे हाइड्रोइलेक्ट्रिक एनर्जी बनती है यहां अपने आप में बहुत बड़ा कम्पोनेंट है पूरे वाटर सिस्टम में और आज इसे लिप्ट करके अपनी जगह पर स्थापित कर दिया है,साथ ही पीएसपी की दूसरी यूनिट है उसकी कमीशनिंग में महत्वपूर्ण कदम है और हम यह आशा करते है कि जनवरी 2024 के अंत तक वाटर सिस्टम कन्डक्ट को पूरा कर देंगे,

पीएसपी में 4 यूनिट है इसमें एक यूनिट फ्रांस के ड्रानोवाल एक जगह है वह पर जी पवार सेटअप है वह पर सारा काम और मैन्युफैक्चरिंग हुआ है,वही से ट्रांसपोर्ट किया गया है,और यह अपने आप मे इस एमआईबी का वजन और डाया अब तक सबसे ज्यादा है देश के अंदर,इस प्रकार की जो टरबाईनस लगी है जिसका वजन 430 टन और 4 मीटर व्यस है इसका बहुत महत्वपूर्ण योगदान है जो सिस्टम के अंदर पानी को रेगुलेट करता है और इस रेगुलेट के हिसाब से ग्रिड में जो बिजली का रिक्वायरमेंट होती है उसके आधार पर हम लोड को कम ज्यादा कर सकते हैं,

टीएचडीसी के लिए आज बहुत बड़ी उपलब्धि की बात है आज पहली यूनिट बॉक्सअफ हो गई है अब इसमें 10% काम बचा हुआ है और आशा है कि इसको जनवरी के अंत तक पूरा काम कर देंगे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here